मौसम / राजस्थान के 18 शहरों में ठंड और कोहरे का येलो अलर्ट, फतेहपुर का पारा 2.8 डिग्री पहुंचा बीती रात हिल स्टेशन


जयपुर। राजस्थान में कड़ाके की ठंड लगातार जारी है। बीती रात अधिकतर शहरों को तापमान 10 डिग्री के नीचे रिकॉर्ड किया गया। फतेहपुर में पारा 2.8 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। यहां सर्द हवाओं का दौर लगातार जारी है। ठंड के कारण लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मौसम विभाग की मानें तो बीती रात माउंट आबू में पारा 4.0 डिग्री दर्ज किया गया। जयपुर में भी रात का पारा दो डिग्री बढ़कर 7.0 डिग्री दर्ज हुआ। प्रदेश के 17 से अधिक शहरों का पारा अब भी 10 डिग्री से नीचे बना हुआ है। कई जगह कोहरा छाया रहा। इससे ट्रेनें प्रभावित हुईं। प्रदेश में 10 ट्रेनें 1 घंटे तक की देरी से चली। मौसम विभाग ने बताया कि प्रदेश के 18 शहरों में ठंड के साथ कोहरा रहने की संभावना है। इसमें अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवड़ा, बूंदी, चित्तोड़गढ़, दौसा, धोलपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, कोटा, सवाई माधोपुर, सीकर, टोंक, चूरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर में तेज ठंड के साथ कोहरे का येलो अलर्ट जारी किया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन