मिसेज राजस्थान के ऑडिशन आज

कार्यालय संवाददाता


जयपुर। फ्यूजन ग्रुप द्वारा और ग्रांड सफारी के सहयोग से आयोजित मिसेज राजस्थान के फाइनल ऑडिशन्स आज दिनांक 7 दिसम्बर को मानसरोवर स्थित जीडी बडाया ऑडिटोरियम में आयोजित होंगे । आयोजक निमिषा मिश्रा ने बताया कि ऑडिशन में मुख्य अतिथि के रूप में जगदीश चन्द्र, विशिष्ट अतिथि के रूप में पवन गोयल, जेडी माहेश्वरी, निरज के पवन, रणवीर सिंह परिहार रहेंगे। आयोजक निमिषा मिश्रा ने बताया की पूरे राजस्थान से 300 से ज्यादा एंट्रीज प्राप्त हुई है जिनके फाईनल ऑडिशन 7 दिसम्बर को जेडी बडाया ऑडिटोरियम में दोपहर 12.00 बजे से प्रारम्भ होगें । इस इवेंट की खास बात यह है कि इसमें पार्टिसिपेट से कोई शुल्क नहीं लिया जाता हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा