मोहब्बत का पाठ पढ़ाएगी, सुहाना ऐ रिफ्लेक्शन ऑफ सोसाइटी


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। इंफिनिटी मीडिया थिएटर सोसायटी द्वारा राज मिर्जा लिखित व निर्देशित शॉर्ट फिल्म सुहाना ए रिफ्लेक्शन ऑफ सोसाइटी एक ऐसी फिल्म है जो सभी धर्मों को मोहब्बत का पाठ पढ़ाती है। फिल्म सांप्रदायिक सौहार्द को बनाए रखने में काफी कारगर सिद्ध होगी, फ़िल्म का उद्देश्य समाज को यह बताना है कि मजहब नहीं सिखाता आपस में बैर रखना हिंदी हैं हम, वतन है हिंदुस्तान हमारा। इसके निर्देशक राज मिर्जा ने बताया कि फिल्म समाज को कौमी एकता का संदेश देती है और यह बताती है कि कपड़ों के आधार पर किसी भी मजहब को बुरा कहना कितना गलत है, सभी धर्म मोहब्बत भाईचारे का संदेश देते हैं फिर भी कई लोग बिना सोचे समझे बहकावे में आ जाते हैं, यही इस फिल्म के माध्यम से हमने संदेश देने की कोशिश की है। फिल्म के मुख्य कलाकारों में श्रद्धा तिवारी इलियास खान, ओनिक भादवा, शैलेंद्र सिंह, देव सागर, सीमा सेठी, चंद्र कटारिया, महेश राजस्थानी, अशोक शर्मा, गरिमा बोहरा, लक्ष्य शर्मा, तौकीर शहर है। इसके सिनेमैटोग्राफर विकास सक्सेना एडिटर प्रवेश सक्सेना है, फिल्म का प्रीमियर राजमंदिर में 29 दिसंबर को प्रातः 900 बजे रखा गया है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे