मुख्यमंत्री सोमवार को बाड़मेर, जैसलमेर एवं जालोर में टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत सोमवार को टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा कर किसानों से रूबरू होंगे। मुख्यमंत्री बाड़मेर, जैसलमेर एवं जालोर जिले के टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे वहां किसानों के साथ इस समस्या को लेकर संवाद करने के साथ ही सम्बन्धित विभागों एवं जिला प्रशासन के साथ बैठक करेंगे। प्रस्तावित कार्यक्रम के अनुसार गहलोत सबसे पहले बाड़मेर के धनाऊ नुकसान का जायजा लेंगे। वे यहां प्रभावित किसानों से मिलेंगे। इसके बाद वे जालोर जिले में सांचोर के डेडवा ग्राम तथा जैसलमेर के रामगढ़ में भी टिड्डी प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करेंगे। वे यहां भी किसानों से रूबरू होंगे। तीनों जिलों में टिड्डी नियंत्रण दल, सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों एवं जिला प्रशासन से इस समस्या के प्रभावी निराकरण के लिए चर्चा करेंगे। उनका शाम को जयपुर लौटने का कार्यक्रम है। मुख्यमंत्री तीनों जिलों के दौरे के लिए दिल्ली से रविवार शाम ही
Comments