नाबालिग साली को भगाकर दुष्कर्म किया था, 25 साल बाद साधु के वेश में फरारी काट रहा इनामी वांटेड गिरफ्तार


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। नाबालिग साली को भगाकर ले जाने और दुष्कर्म करने के एक केस में 25 साल से फरार इनामी आरोपी को गलतागेट पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह साधु के वेश में फरारी काट रहा था। 11 अगस्त, 1995 में 15 वर्षीया बालिका के पिता की रिपोर्ट पर यह केस गलतागेट थाने में दर्ज हुआ था। डीसीपी नार्थ डॉ. राजीव पचार ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी कानजी उर्फ कानाराम माली (60) है। इस पर कई वर्षों से 2 हजार रुपए का इनाम भी घोषित था। पुलिस से बचने के लिए अपनाया नाथ संप्रदाय, बन गया साधु कानजी जिला टोंक के थाना टोडारायसिंह में अरयाली गांव का रहने वाला है। थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के नेतृत्व में गठित कांस्टेबल घनश्याम, रामप्रसाद की टीम ने आरोपी कानजी को सांगानेर इलाके में भैरूंजी की बगीची, सेक्टर 3 से पकड़ा। पूछताछ में खुलासा किया कि गिरफ्तारी से बचने के लिए उसने कई साल पहले नाथ संप्रदाय अपना लिया था। इसके बाद उसने दाढ़ी, मूंछ, वेश और केश बढ़ा लिए और साधु बनकर रहने लगा था। डीसीपी (ना अपने दामादर्ज करवाया कि जीज 15 साल रम की साली को भगाकर ले गया एडिशनल डीसीपी (नार्थ) सुमित कुमार गुप्ता ने बताया कि बासबदनपुरा में नरवरपुरी कॉलोनी निवासी एक व्यक्ति ने अपने दामाद कानाराम माली के खिलाफ नाबालिग बेटी को बहलाफुसलाकर भगा ले जाने का केस दर्ज करवाया था। तब एक माह बाद पुलिस ने बालिका को बरामद कर लिया। उसने पूछताछ में बताया कि जीजा ने उसे बंधक बनाकर रखा। उसके साथ दुष्कर्म किया। तब से पुलिस को आरोपी की तलाश थीगलतागेट थाना प्रभारी धर्मवीर सिंह के मुताबिक एसपी राजीव पचार ने पिछले दिनों स्थाई वारंटियों व भगौड़े अपराधियों की तलाश कर गिरफ्तार करने के निर्देश दिए थे। तब एडिशनल डीसीपी सुमित कुमार व एसीपी रामगंज राजेंद्र नैन के निर्देशन में ऐसे बदमाशों की तलाश शुरु की। पिछले दो माह से चल रही तलाशी के दौरान आरोपी कानाराम के किसी आश्रम में ठहरने की सूचना मिली। तब पुलिस ने दर्जनों साधु संतों से पूछताछ की। सांगानेर, प्रताप नगर, बगरू, दूद, फागी, मानसरोवर सहित कई जगह तलाश किया। इसके बाद विशेष गठित पुलिस टीम ने मुखबिर से मिली सूचना पर सांगानेर में प्रताप नगर सेक्टर 3 स्थित एक आश्रम में दबिश देकर तलाशी ली। तब पुलिस ने आरोपी कानाराम को पकड़ लिया। उससे पूछताछ की जा रही है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे