नववर्ष का स्वागत इसबार अनूठे ढंग से, शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाया


जयपुर 31 दिसम्बर। संस्कृति युवा संस्था एवं अन्य सामाजिक संगठनो की ओर से आज जयपुर में नववर्ष की पूर्व संध्या पर अनूठे ढंग से मनाया गया, इस अवसर पर शराब की दूकानों के बाहर दूध पिलाने का आयोजन रखा गया। 
संस्कृति युवा संस्था के अध्यक्ष एवं कांग्रेस नेता पं. सुरेश मिश्रा ने बताया कि जब शराब की दुकान के बाहर दूध पिलाया जा रहा था तो लोग शराब छोडकर दूध की ओर बढे। यह अपने आप में हमारे अभियान की सार्थकता है। 
वर्ष 1995 में 31 दिसम्बर की रात को नववर्ष की शरुआत शराब से नहीं दूध से करें। अब यह अभियान ना केवन जयपुर में वरन पूरे देश में प्रचारित-प्रसारित हो रहा है। 
सुरेश मिश्रा ने बताया कि जयपुर से निकला हुआ यह अभियान अब पुरे देश में चल रहा है। इसलिए इस अभियान में इसबार अनूठे तरीके से शराब की 11 दुकानों को चिन्हित किया गया, जिसके बाहर दूध पिलाया गया और लोगो से आग्रह किया जायेगा की षराब से नाता तोडो, दूध पिकर सेहत बनाओ। 
मिश्रा ने बताया कि इस अभियान के तहत झखोरेष्वर मार्ग बनीपार्क, जोरावर सिंह गेट पेट्रोल पम्प के पास, मालपुरा गेट सांगानेर, संघी जी जैन मंदिर के बाहर भौम्या जी जैन मोहल्ला सांगानेर, राजकीय जयपुरिया हाॅस्पि. के पास ब्लड बैंक चैराहा मिलाप नगर मोड, शास्त्री नगर, आगरा रोड, विधाधर नगर, 6 नं. बस स्टेण्ड पन्नादाय सर्किल प्रताप नगर, भैरू सर्किल निधी स्वीट्स, प्रताप नगर, सै.-3 पण्डित चाय वाले के पास प्रताप नगर, आमेर रोड, जयसिंहपुरा खोर पर शराब की दूकान के बाहर दूध पिलाया गया।  


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा