नेहरू-गांधी पर टिप्पणी कोर्ट ने पायल रोहतगी को 24 दिसंबर तक जेल भेजा, राजस्थान पुलिस ने किया था अहमदाबाद से गिरफ्तार


बूंदी। अभिनेत्री पायल रोहतगी को बूंदी की स्थानीय कोर्ट ने 24 दिसंबर तक के लिए न्यायिक हिरासत में भेज दिया। रविवार को राजस्थान पुलिस ने पायल को गुजरात के अहमदाबाद से गिरफ्तार किया था। सोमवार सुबह पुलिस पायल को बूंदी लेकर पहुंची थी, जहां से उसे एसीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। __ सोशल मीडिया पर गांधी-नेहरू परिवार के खिलाफ आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट ___ करने का आरोप है। वीडियो वायरल होने के बाद कांग्रेस कार्यकर्ता ने 10 - अक्टूबर को पायल के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई थी। पायल की तरफ से अब मंगलवार को जमानत अर्जी पेश की जाएगी। इससे पहले पायल के अधिवक्ता भूपेंद्र सहाय सक्सेना ने गुरुवार को कोर्ट में अग्रिम जमानत की अर्जी लगाई थी। इस पर कोर्ट ने शुक्रवार को पुलिस को केस डायरी पेश करने के आदेश दिए थे। शुक्रवार को केस डायरी पेश नहीं हुई तो सोमवार को अग्रिम जमानत पर सुनवाई की तारीख दी गई थी। इस बीच रविवार को पुलिस ने पायल को अहमदाबाद से गिरफ्तार कर लिया था। इसलिए संकट में पड़ी पायल-21 सितंबर को पायल ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया था, जिसमें गांधी-नेहरू परिवार पर अशोभनीय टिप्पणियां की थीं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे