नेपाल : मंदिर से दर्शन कर लौट रहे श्रद्धालुओं की बस 100 मीटर गहरी खाई में गिरी, 14 की मौत, 18 घायल पलिस के मुताबिक


काठमांडू (एजेंसी)।


नेपाल के सिंधुपालचौक जिले में रविवार तड़के एक बस 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई। इसमें 3 बच्चों समेत 14 की मौत हो गई, जबकि 18 से ज्यादा घायल हैं। यह बस कालिनचौक मंदिर से भक्तपुर लौट रही थी। इसमें 40 श्रद्धालु सवार थे। पुलिस के मुताबिक, मृतकों की पहचान की जा रही है। फिलहाल, हादसे की वजह पता नहीं चल पाई है। जिला पुलिस प्रवक्ता गणेश खानल ने कहा, "12 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई थी। दो ने अस्पताल में दम तोड़ा। घायलों का इलाज चल रहा है। हादसे के बाद ड्राइवर मौके से फरार हो गया, जबकि उसके सहायक की हालत गंभीर है।" 10 साल में 22 हजार लोगों ने जान गंवाई: नेपाल पुलिस के मुताबिक, पिछले 10 सालों में देश में सड़क हादसों में जान गंवाने वालों का आंकड़ा 22 हजार के पार पहुंच चुका है। पिछले कुछ सालों में खराब सड़कों और खराब यात्री वाहनों की वजह से सड़क दुर्घटनाएं बढ़ी हैं।


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन