परेशानी जालौर जिले के कई क्षेत्रों में टिड्डीयों ने फसलों को किया तबाह
गेबाराम चौहान
सायला। जिले में टिड्डी दल प्रवेश करने के बाद जिले के सांचौर सहित कई क्षेत्रों के गांवों में पिछले सप्ताह भर से किसानों के खेतों में खड़ी रबी की फसलों पर टिड्डी के हमले से तांडव मचा हुआ है। वही जिले के उच्चाधिकारी भी इस मामले में अलर्ट पर है तथा इनसे बचाव के भरचक प्रयास किये जा रहे है। जिला कलेक्टर महेंद्र सोनी सहित आला अधिकारी इससे निपटने हेतु पूर्ण प्रयास कर रहे है। कलेक्टर सोनी ने इस बारे में एक ऑडियो जारी कर सभी किसानों को सचेत रहकर इससे निपटने हेतु अलर्ट रहने को कहा है। वही सभी किसानों को फसली बीमा करवाने का आग्रह भी किया है।वही फिलहाल जिले के साँचोर जिले में टिड्डियों ने ज्यादा आतंक मचा रखा है। जिससे किसानों की फसलें चौपट हो रही है। रघुवीर सिंह सोलंकी ने बताया कि क्षेत्र के बड़े भूभाग में बोई जीरा, रायडा, अरंडी व गेहूं की फसलें टिड्डीयों ने चौपट कर दी हैं। क्षेत्र में सैकड़ों हेक्टर में बोई हुई फसलों को नष्ट कर दिया है। जिससे किसानों के अरमानों पर पानी फिर गया है। हवा के बदले रुख के कारण गुजरात से सांचौर के रास्ते क्षेत्र में पहुंची टिड्डीयों ने अब रानीवाड़ा क्षेत्र के कई गांवों में हमला कर खेतों में खड़ी फसलों को तबाह कर काफी नुकसान पहुंचाया है। वहीं इधर किसानों ने क्षेत्र में टिड्डी दल से हुए नुकसान को लेकर मुआवजे की मांग की है।
Comments