परिवहन विभाग की महिला इंस्पेक्टर ने मांगी 70 हजार रूपए की रिश्वत, एसीबी ने रंगे हाथों किया पकड़ा रींगस परिवहन कार्यालय में


सीकर। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो परिवहन कार्यालय में की। इससे वहां ने बुधवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग की महिला इंस्पेक्टर को गिरफ्तार आरोपी मुक्ता सोनी वर्मा है। 70 हजार रूपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों उसके खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई गिरफ्तार कर लिया। यह रकम ओवरलोड गई थी कि रींगस स्थित परिवहन कार्यालय ट्रक को पास करने की अनुमति देने की में पदस्थापित परिवहन इंस्पेक्टर मुक्ता एवज में मांगी गई थी। इस संबंध में सोनी उनसे ओवरलोड ट्रक को पास करने एसीबी मुख्यालय में शिकायत दी गई थी। की एवज में 1 लाख रूपए प्रतिमाह के तब एसीबी जयपुर देहात की टीम के हिसाब से बंधी मांग रही है। बाद में, 70 प्रभारी एडिशनल एसपी नरोत्तम वर्मा के हजार रूपए में सौदा तय किया। शिकायत निर्देशन में इंस्पेक्टर नीरज भारद्वाज के के सत्यापन के बाद एसीबी ने बुधवार को नेतृत्व में गठित टीम ने परिवहन इंस्पेक्टर ट्रेप रचा। तब मुक्ता सोनी को ट्रांसपोर्ट को रिश्वत लेते पकड़ा। यह कार्रवाई कारोबारी से 70 हजार रूपए लेते एसीबी ने सीकर जिले में रींगस स्थित गिरफ्तार कर लिया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे