पीडीकेएफ की ओर से देवगढ़ में शुरू किया गया पांचवां स्किल बिल्डिंग सेंटर


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। प्रिंसेज दीया कुमारी फाउंडेशन (पीडीकेएफ) की ओर से हाल ही में राजसमंद के देवगढ़ में अपने पांचवें स्किल बिल्डिंग सेंटर की शुरूआत की गई। 'प्रोजेक्ट प्रगति के अंतर्गत यह सेंटर मिस वर्लड 2019 की द्वितीय रनर अप और मिस एशिया वल्ड 2019, सुमन राव के सहयोग से खोला गया है। इस अवसर पर पीडीकेएफ की संस्थापक, राजकुमारी दीया कुमारी ने कहा, 'मैं राजस्थान के गांवों की वंचित महिलाओं को आर्थिक सशक्तिकरण प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध हूं। पीडीकेएफ की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर, सुश्री शिविना कुमारी ने कहा कि पीडीकेएफ के स्किल बिल्डिंग सेंटर ग्रामीण महिलाओं को प्रशिक्षण देकर, उनके लिए रोजगार उत्पन्न करके तथा उन्हें बाहरी बाजारों से जोड़कर अवसर प्रदान करेंगे। देवगढ़ में शुरू किए गए पीडीकेएफ के इस सेंटर द्वारा मूलभूत सुविधाएं प्रदान की जाएगी और यह हस्तनिर्मित उत्पादों के लिए ट्रेनिंग व प्रोडक्शन सेंटर के कि चार स्किल बिल्डिंग सेंटर पहले से ही संचालित किए जा रहे हैंइनमें दो सेंटर सवाई माधोपुर में तथा राजसमंद के ऐदाना गांव व जयपुर में एक-एक सेंटर है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे