फतहसागर, पिछोला व उदयसागर झील का वेटलैंड डवलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश

कार्यालय संवाददाता


जयपुर। केंद्र सरकार ने उदयपुर की फतहसागर, पिछोला व उदयसागर झील का वेटलैंड डवलपमेंट प्लान बनाने के निर्देश दिए हैं। यह प्लान पहले एक साल के लिए बनेगा। इसकी लम्बे समय से मांग चल रही थी। इसमें कंसलटेंट गाइड करेगा और उदयपुर में नगर निगम व यूआईटी इस कार्य में साथ रहेंगे। पर्यावरण, वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्रालय की ओर से वेटलैंड के पुर्नस्थापना और पुर्नउद्धार के लिए उदयपुर की तीनों झीलों का प्लान बनाने को कहा है, इसमें उदयपुर की इन झीलों के डवलपमेंट प्लान के लिए कंसलटेंट जीईईआर की टीम गाइड करेगी, साथ ही गीर फांउडेशन की टीम भी वेटलैंड को लेकर उदयपुर की नगर निगम टीम के साथ सहयोग करेगी। वैसे बता दे कि फतहसागर व पिछोला झील के विकास को लेकर तो पहले एनएलसीपी व एशियन विकास बैंक से भी पैसा मिल चुका था।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे