फतेहपुर के बाद माउंटआबू में भी पारा माइनस में, जोबनेर में पारा एक डिग्री लुढ़ककर माइनस दो पर


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। बीती रात तापमान में और गिरावट आई। माऊंटआबू में बीती रात तापमान एक डिग्री से माइनस एक डिग्री पर लुढ़क गया। वही फतेहपुर में बीती रात भी तापमान माइनस तीन डिग्री रहा तो जयपुर जिले के जोबनेर में पारा एक डिग्री से गिरकर माइनस एक से माइनस दो पर उतर गया। बीकानेर में बीती रात तापमान 5.8 डिग्री तो जिले के मोमासर में तापमान दो डिग्री रहा। वहीं सीकर, माउंटआबू व बीकानेर में भी बीती रात पाला पड़ा। सुबह खेतों में बर्फ की परत जमी नजर आई। मौसम विभाग के अनुसार 29 दिसंबर तक कड़ाके की ठंड और कोहरे से निजात नहीं मिलने वाली है। वहीं अगले सप्ताह बारिश से ठंड और बढ़ सकती है। प्रदेश में घने कोहरे के कारण जनजीवन प्रभावित हो रहा है। उत्तरी राजस्थान में पिछले एक सप्ताह में अधिकतम तापमान सामान्य से पांच से आठ डिग्री कम रहा है। सबसे कम अधिकतम तापमान नौ डिग्री श्रीगंगानगर में 26 दिसंबर को रिकॉर्ड किया गया। जम्मू और कश्मीर के ऊपर पाठ डिग्री मान सामान्य साह में माइनस दो पर मौसम विभाका में देखा पश्चिमी विक्षोभ का असर राजस्थान सहित मैदानी इलाकों में देखा जा रहा है। मौसम विभाग के अनुसार 30 दिसंबर की रात से एक और पश्चिमी विक्षोभ के कारण शीतलहर में और इजाफा होगा। मौसम विभाग के अनुसार उत्तरी राजस्थान में कई जिले पिछले 15 दिसंबर से शीतलहर की चपेट में है। घने से अत्यधिक घना कोहरा भी उत्तरी राजस्थान में छाया रहा है। कोहरे से सबसे अधिक प्रभावित श्रीगंगानगर, हनुमानगढ़ व झुंझुनूं जिले रहे हैं। मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 31 दिसंबर से दो जनवरी के बीच हल्की बरसात के साथ बिजली चमक सकती है। 28 और 29 दिसंबर तक राज्य में शीतलहर और कोहरे का असर रहेगा।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे