प्रेमी ने फोन नहीं उठाया तो चौपुला पुल से कूदी युवती

मुरादाबाद। प्रेमी ने फोन नहीं उठाया तो युवती जीजा से बात करते हुए चौपुला पुल की रेलिंग पर चढ़ गई। यह देखकर पुल से गुजर रहे लोग उसे देखकर रुक गए और उसे नीचे उतरने के लिए कहने लगे। जब वह नहीं उतरी तो लोग उसे बचाने के लिए दौड़े लेकिन तब तक वह चीने कूद गई। इसके बाद मौके पर लोगों की भीड़ जुट गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। बताया जाता है कि युवती के पांव और रीड की हड्डी टूट गई है।


कैंट थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली 25 वर्षीय युवती का कई साल से दिल्ली मे रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम प्रसंग चल रहा था। दोनों में रोजाना घंटो बाते होती थी। प्रेमी ने युवती से कहां की वह जल्द ही उससे विवाह कर लेगा। लेकिन पिछले एक सप्ताह से उसके प्रेमी ने उससे फोन पर बात करना बंद कर दिया। इससे आहत होकर युवती रविवार को घर से घूमने की बात कहकर निकली थी। शाम को वह चौपला पुल पर पहुंचकर अपने जीजा से बात कर रही थी, बात करते करते उसने अचानक चौपला पुल से नीचे छलांग लगा दी। युवती के पुल से नीचे गिरने पर उसकी चीखे सुनकर आसपास के लोगों की भीड़ जुट गई। इसकी जानकारी लगने पर सुभाषनगर पुलिस मौके पर पहुंची और उसे जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसकी हालत नाजुक है। बताया जाता है कि युवती के पांव और रीड़ की हड्डी टूट गई है।


प्रेमी के दोस्त से बहन की हुई थी शादी
युवती का प्रेमी और उसका दोस्त दिल्ली के नारायाना शहर में रहकर प्राइवेट नौकरी करते है। गुरूवार को चौपुला पुल से कूदने वाली युवती की बड़ी बहन ने उसके साथ लव मैरिज की थी, चर्चा है कि बड़ी बहन की शादी के बाद से ही युवती अपने विवाह के लिए भी परिजनों पर दवाब बना रही थी। घरवालों और प्रेमी के काफी समझाने पर भी वह नही मानी। रविवार शाम को वह अपने जीजा से बात बात करते अचानक चौपला पुल से कूद गई।


पांच दिन पहले छोड़ा था पुश्तैनी मकान
चौपला पुल से कूदने वाली लड़की का परिवार कैंट के गुलाबनगर गांव में रह रहा था, बड़ी बहन के लव मैरिज करने के बाद सभी लोग मकान को खाली करके कैंट क्षेत्र की एक कॉलोनी में किराए के मकान में रहने लगे। इस दौरान युवती के प्रेमी ने भी उससे बात करना बंद कर दी। इससे युवती तनाव में आ गई थी।


“प्रेम प्रसंग के मामले को लेकर एक युवती ने पुल से छलांग लगाई थी। उसे उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराकर परिजनों को सूचना दे दी गई है।”


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे