पुराने बैचेज ने याद किये स्कूल के दिन एमजीडी स्कूल में आयोजित हुई -यूनियन 2019


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। एमजीडी गर्ल्स स्कूल में री-यूनियन 2019 का आयोजन किया गया, जिसमें पुराने बैचेज ने कई तरह की एक्टीविटीज में भाग लिया। कार्यक्रम में गोल्डन (1969), रूबी (1979) और सिल्वर (1994) के बैचों के 200 से अधिक एक्स-स्टूडेंट्स ने भाग लिया। अंताक्षरी स्कूल की मैनेजमेंट कमेटी मेंबर निर्मला दुर्लभजी ने बताया कि कार्यक्रम में गोल्डन बैच की स्टूडेंट्स ने गोल्डन ड्रेस, वहीं रूबी बैच की स्टूडेंट्स ने सफेद और लाल रंग की चूंदड़ी-साड़ी व सिल्वर बैच ने पीच और गुलाबी रंग का लहरिये का ड्रेस कोड रखा। सभी स्टूडेंट्स ने अपने स्कूल के दिनों को याद करते डांस, अंताक्षरी जैसी एक्टीविटीज में भाग लिया। अंताक्षरी जैसी के दिनों को याद करते सपने कार्यक्रम में गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में प्रिंसिपल अर्चना एस. मनकोटिया उपस्थित रहीं। उन्होंने किन्हीं कारणों से अनुपस्थित चीफ गेस्ट रानीसाहेबा विद्या देवी के लेटर को पढकर तीनों बैचों को शुभकामानाएं दी। इस दौरान स्कूल की तरफ तीनों बैचों के लिए केक कटिंग सेरेमनी भी आयोजित की गई और होटल रामबाग में खास डिनर भी दिया गया। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे