राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में प्राइड ऑफ राजस्थान से नवाजे जाएंगे गुलाब सिंह तंवर


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। हर वर्ष की भांति इस बार भी रिफ फिल्म क्लब द्वारा 18 से 22 जनवरी 2020 को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के छठे संस्करण का आयोजन जयपुर में होगा जिसमे सामाजिक मुद्दों पर देश-विदेश की फिल्में दिखाई जायेगी। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी को जवाहर कला केंद्र के ओपन थिएटर में होगा एवं फिल्मों की स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो , नॉलेज सीरिज का आयोजन सिनेपोलिस , वर्लड ट्रेड पार्क में होगा अंत में 22 जनवरी को (रिफ) अवॉर्ड नाईट - 2020 का आयोजन शहर के बिरला ऑडिटोरियम में किया जायेगा जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक फिल्मसोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में प्राइड ऑफ राजस्थान गुलाब सिंह तंवर को दिया दिसम्बरजाएगा। प्राइड ऑफ राजस्थान हर वर्ष की तरह रिफ में फिल्मी दुनिया की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसकी जड़े राजस्थान से जुड़ी है और देश विदेश के सिनेमा में अपना मुकाम हासिल किया है । गुलाब सिंह तंवर पार्चड,राजमा चावल, तीन , बहत्तर हरें जैसी फिल्मों के प्रोड्यूसर है। रिफ फिल्म क्लब की मैनेजिंग ट्रस्टी अंशु हर्ष ने बताया की 'पाँच दिवसीय आयोजन में फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो, नॉलेज सीरिज एवं फिल्म प्रदशनी का आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म , शार्ट फिल्म, डाक्यूमेन्ट्री फिल्म , ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी जिसकी सबमिट करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2019 है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा