राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे राहुल रवैल


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। हर वर्ष की भांति इस बार भी रिफ फिल्म क्लब द्वारा 18 से 22 जनवरी 2020 को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के छठे संस्करण का आयोजन जयपुर में होगा जिसमे सामाजिक मुद्दों पर देश-विदेश की फिल्में दिखाई जायेगी। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी को जवाहर कला केंद्र के ओपन थिएटर में होगा एवं फिल्मों की स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो , नॉलेज सीरिज का आयोजन सिनेपोलिस, वल्ड ट्रेड पार्क में होगा अंत में 22 जनवरी को (रिफ) अवॉर्ड नाईट - 2020 का आयोजन शहर के बिरला ऑडिटोरियम में किया जायेगा जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) को फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (एफ.एफ.एस.आइ.) से आधिकारिक मान्यता दी गयी है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) में लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड राहुल रवैल को दिया जाएगा। लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड हर वर्ष की तरह रिफ में फिल्मी दुनियां की ऐसी शख्सियत को दिया जाता है जिसने अपना पूरा जीवन सिनेमा को समर्पित किया राहुल रवैल नेशनल फिल्म अवार्ड्स जूरी के चेयरमैन है और बॉलीवुड में एक भारतीय फिल्म निर्देशक हैं, जिन्हें लव स्टोरी, बेताब, अर्जुन, डकैत, अंजाम, अर्जुन पंडित और जो बोले सो निहाल जैसी फिल्म फिल्मों के लिए जाना जाता है। उन्हें दो बार सर्वश्रेष्ठ निर्देशक के लिए फिल्मफेयर पुरस्कार के लिए भी नामांकित किया गया , था। रवैल ने बॉलीवुड के कुछ अभिनेताओं जैसे कुमार गौरव और विजयेता पंडित को लव स्टोरी (1981) सनी देओल और अमृता सिंह को बेताब(1983 ) काजोल को बेखुदी (1992) और ऐश्वर्या राय को और प्यार हो गया (1997) जैसी फिल्मों के माध्यम से लॉन्च किया हैरिफ फिल्म क्लब की मैनेजिंग ट्रस्टी अंशु हर्ष ने बताया की पाँच दिवसीय आयोजन में फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो ,नॉलेज सीरिज एवं फिल्म प्रदशनी का आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म , शार्ट फिल्म, डाक्यूमेन्ट्री फिल्म , ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी जिसकी सबमिट करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2019 है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे