राजस्थान : रात के पारे में 2 डिग्री तक की बढ़ोतरी, 3.4 डिग्री के साथ माउंट आबू सबसे ठंडा
कार्यालय संवाददाता
जयपुर। राज्य में न्यूनतम तापमान में उतार-चढ़ाव हो रहा है। चढ़ाव हो रहा हैबीती रात शहर के पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंटआबू, राज्य में सबसे ठंडे रहने वाले सीकर जिले के फतेहपुर व प्रदेश की राजधानी जयपुर में पारा बढ़ा है। हालांकि बीती रात केवल सात शहरों में तापमान 10 डिग्री से अधिक रहा। सबसे अधिक तापमान जोधपुर में 12.3 डिग्री रहा। सबसे कम तापमान माउंट आबू में 3.4 डिग्री रहा। हालांकि इसमें डेढ़ डिग्री का उछाल आया है। वहीं सीकर के फतेहपुर में भी तापमान दो डिग्री बढ़ा है। यहां तापमान करीब दो डिग्री बढ़कर 2.9 से 4.5 डिग्री रहा। जयपुर में तापमान मामूली बढ़त के साथ 9.8 से 10.0 डिग्री पर पहुंच गया। वहीं राज्य में सर्दी बढ़ने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार तीन दिन बाद यानी गुरुवार को राज्य में मौसम पलट सकता है। विभाग के अनुसार अलवर भरतपुर, झंझुनूं, सीकर तथा पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, व श्रीगंगानगर में बारिश व ओलावृष्टि हो सकती है।
Comments