राजस्थानः ठंड की थर्ड डिग्री माउंटआबू माइनस 3.0 तो जोबनेर माइनस 1.6 डिग्री, कंपकपी छुड़ा रही ठंड


जयपुर। राज्य में कड़ाके की सर्दी पड़ रही है। सर्दी और कोहरे के कारण जन जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। बीती रात माउंटआबू में पारा माइनस 1.5 से लुढ़ककर माइनस 3.0 डिग्री पर चला गया। जयपुर के जोबनेर में पारा माइनस 1.5 से 1.6 पर चला गया। जयपुर में सीजन की सबसे सर्द रात रही। यहां पारा दो डिग्री लुढ़ककर 1.2 डिग्री पर रहा। वहीं फतेहपुर व सीकर माइनस से बाहर आ गए। बीती रात तापमान में तीन डिग्री तक का उतार-चढ़ाव रहा। गंगानगर में बीती रात तापमान 2.2 से 5.5 डिग्री पर आ गया। राज्य में बीती रात सबसे अधिक तापमान बाड़मेर में 8.4 डिग्री रहा। यहां पिछले कछ दिनों से तापमान आठ डिग्री के आस-पास बना हुआ है। बीती रात औसत तापमान 5 डिग्री के आस-पास ही रहा। सबसे ठंडा फतेहपुर माइनस से प्लस में आया: बीती रात फतेहपुर में सर्दी से थोड़ी राहत मिली। यहां पारा माइनस 4 डिग्री से 0 पर लौट आया। सीकर में पारा माइनस 1.0 से 0 पर आ गया। चूरू 1.1 से 1.2 पर आ गया। वनस्थली 3.1 से 1.8 डिग्री पर लुढ़क गया। अलवर में पारा 0.2 से 4.6 पर आ गया। नए साल का स्वागत बरसात सेः मौसम विभाग के अनुसार राज्य में 31 दिसंबर से दो जनवरी के बीच हल्की बरसात के साथ बिजली चमक सकती है। 28 और 29 दिसंबर तक राज्य में शीतलहर और कोहरे का असर रहेगा। 29 तक अधिकतम तापमान सामान्य से कम रहेगा। हालांकि इसके बाद इसमें बढ़ोतरी होगी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे