राज्यसभाः दो हजार के नोट बंद करने की आशंका पर वित्त राज्य मंत्री ने कहा... चिंता करने की जरूरत नहीं


एजेंसी


दो हजार का नोट बंद करने की रिपोटों पर वित्त राज्य मंत्री अनुराग ठाकुर ने मंगलवार को कहा कि इस बारे में चिंता करने की जरूरत नहीं। करंसी को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद विशंभर प्रसाद निशाद ने राज्य सभा में सवाल किया था। निशाद का कहना था कि 2000 का नोट आने से कालेधन में बढ़ोतरी हुई। लोगों के मन में यह आशंका है कि सरकार 2000 के नोट के बदले फिर से 1000 का नोट लाने वाली है।


नोट बंदी के बाद नकली मुद्रा में कमी आई -निर्मला सीतारमण


सरकार ने 2016 में नोटबंदी के वक्त 1000 का नोट हटाकर 2000 का नोट लाई थी। 500 के नोट को बदला गया था। ठाकुर ने कहा कि नोटबंदी का मकसद कालेधन को निकालना, नकली मुद्रा बाहर करना, आतंकी गतिविधियों की फाइनेंसिंग रोकना, टैक्स बेस एवं रोजगार बढ़ाना और डिजिटाइजेशन को प्रमोट आशंका करना था। दूसरी ओर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने राज्यसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया कि नोटबंदी के बाद नकली मुद्रा में भी कमी आई। आरबीआई के मुताबिक 2016-17 में बैंकिंग सिस्टम में 7 लाख 62 हजार 72 नकली नोट पकड़े गए। 2017-18 में इनकी संख्या घटकर 5 लाख 22 हजार जरूरत नहीं 783 और 2018-19 में 3 लाख 17 783 और 2018-19 में 3 लाख 17 हजार 389 रह गई। सीतारमण ने कहा कि नोटबंदी और उसके बाद डिजिटाइजेशन से सर्कुलेशन में करंसी कम रखने में मदद मिली। चार नवंबर 2016 को 17 लाख 74 हजार लाख 74 हजार 187 करोड़ की वैल्यू के नोट सर्कुलेशन में थे। इस महीने की 2 तारीख तक 22 लाख 35 हजार 648 करोड़ रुपए की करंसी चलन में थी। अक्टूबर 2014 से अक्टूबर 2016 तक नोट्स इन सर्कुलेशन (एनआईसी) की औसत ग्रोथ 14.51% रही।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे