राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण और खादी ग्रामोद्योग भवन का उद्घाटन नई पीढ़ी खादी को अपनाए : मुख्यमंत्री


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। मुख्यमंत्री श्री अशोक गहलोत ने कहा कि प्रदेश में खादी संस्थाओं और ग्रामोद्योग को बढ़ावा देना हमारी सरकार की प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि नई पीढ़ी को खादी से जोड़ने तथा खादी कामगारों, बुनकर एवं कतिनों को सम्बल देने के उद्देश्य से महात्मा गांधी की 150वीं जयन्ती के उपलक्ष्य में हमारी सरकार ने खादी पर 50 प्रतिशत छूट देने जैसा महत्वपूर्ण निर्णय किया। गहलोत मंगलवार को बापू नगर के अम्बर भवन में राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की प्रतिमा के अनावरण तथा नवीनीकृत खादी ग्रामोद्योग भवन के उद्घाटन समारोह में उपस्थित राजस्थान खादी संघ, खादीबाग से जुड़ी संस्थाओं तथा बुनकर, कतिनों एवं खादी कामगारों को सम्बोधित कर रहे थेउन्होंने यहां खादी प्रदर्शनी का अवलोकन भी किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गांधीजी ने खादी, कुटीर उद्योग तथा ग्रामोद्योग के माध्यम से ग्राम स्वराज का सपना देखा था। वे हमेशा कहा करते थे कि खादी वस्त्र ही नहीं विचार भी है। बापू के इस संदेश तथा खादी को समर्पित उनकी विचारधारा जन-जन तक पहुंचे। इस दिशा में हम सभी को प्रयास करने होंगे। राज्य सरकार ने गांधीजी की 150वीं जयन्ती के कार्यक्रमों को एक साल और विक हमारी साह को बनाए तक और बढ़ाया है ताकि हर वर्ग तक मुख्यमंत्री ने कहा कि खादी एवं रही हैं। इन बाधाओं को दूर कर उचित गांधीजी का संदेश पहुंच सके। ग्रामोद्योग से मेरा व्यक्तिगत जुड़ाव रहा है। समाधान निकालने के निर्देश अधिकारियों गहलोत ने कहा कि ऐसे समय में इस पवित्र प्रांगण में आकर मुझे सुकून मिला को दिए गए हैं। जबकि असहिष्णुता और हिंसा के माहौल को है। उन्होंने कहा कि खादी संस्थाओं को ऋण गहलोत ने कहा कि देश के इतिहास में लेकर हर कोई चिंतित है, देश को बचाना है लेने में कोई तकलीफ न आए इसके लिए पहली बार खादी पर 50 प्रतिशत छूट देने के तो गांधीजी के सिद्धांतों को दिल, दिमाग हमने 10 करोड़ रुपये का रिवाल्विंग फण्ड पीछे राज्य सरकार की मंशा खादी का चलन और विचार से अपनाना होगा। श्री गहलोत ने भी दिया है। उन्होंने कहा कि इससे खादी बढ़ाने की है। उन्होंने युवाओं का आह्वान कहा कि हमारी सरकार प्रदेश में प्रेम, शांति, संस्थाओं को मजबूती मिलेगी। उन्होंने कहा किया कि वे खादी के वस्त्र अपनाकर खादी सद्भाव एवं भाईचारे को बनाए रखने में कोई कि रिवाल्विंग फण्ड से खादी संस्थाओं को संस्थाओं को मजबूत बनाने के साथ ही कसर नहीं छोड़ेगी। पैसा मिलने में कुछ तकनीकी बाधाएं आ बुनकर एवं कतिनों को सम्बल प्रदान करें। राजस्थान खादी ग्रामोद्योग संस्था संघ, जयपुर के अध्यक्ष श्री रामदास शर्मा ने कहा कि देश में पहली बार किसी राज्य सरकार ने खादी संस्थाओं को सम्बल देने के लिए खादी उत्पादों की बिक्री पर 50 प्रतिशत छूट देने जैसा अभूतपूर्व निर्णय किया। इसका आशातीत लाभ प्रदेश की सभी खादी संस्थाओं को मिला है। यह श्री गहलोत की गांधीवादी विचारधारा के प्रति समर्पण भाव को दर्शाता है। ____ मुख्यमंत्री ने खादी के लिए अच्छा कार्य करने वाले खादी संस्थाओं से जुड़े लोगों का सम्मान कर उन्हें प्रोत्साहित किया। श्री गहलोत ने 51 साल से कताई के काम से जुड़ी रूक्मणी देवी और 50 साल से बुनाई का काम कर रहे वली मोहम्मद को शॉल ___ ओढ़ाकर सम्मानित किया। राजस्थान खादी संघ, खादीबाग के मंत्री श्री गणपत सिंह ने संघ की गतिविधियों के बारे में जानकारी दी। उन्होंने राजस्थान की खादी संस्थाओं द्वारा तैयार खादी पर 50 प्रतिशत छूट देने के लिए मुख्यमंत्री को साधुवाद दिया। खादी संघ के सदस्य श्री रामभरोसी गुप्ता तथा चौमूं के पूर्व विधायक श्री भगवान सहाय सैनी ने भी सम्बोधित किया। इस अवसर पर उद्योग तथा एमएसएमई विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री सुबोध अग्रवाल एवं राजस्थान खादी संघ के अध्यक्ष श्री नानगराम लाम्बा भी मौजूद थे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे