रैंप पर कैटवॉक कर दर्शाई खादी परिधानों की खूबसूरती


रामलीला मैदान पर चल रहे खादी मेले में हुआ फैशन शो 


जयपुर, 28 दिसम्बर। राजस्थान में खादी एवं हथकरघा को प्रोत्साहन देने के उद्देश्य से न्यू गेट स्थित रामलीला मैदान में लगाये गए राष्ट्रीय खादी मेला 2019-20 के अंतर्गत शनिवार को एक फैशन शो का आयोजन किया गया। राजस्थान खादी एवं ग्रामोद्योग बोर्ड जयपुर की ओर से एवं फैशन डिजाइन कौंसिल ऑफ राजस्थान के तत्वावधान में आयोजित इस फैशन शो में मेल-फीमेल मॉडल्स ने रैंप पर कैटवॉक कर खादी से बने परिधानों की खूबसूरत आभा और नायाब कारीगरी को प्रदर्शित किया।


फ़ैशन डिज़ाइन कौंसिल ऑफ राजस्थान के फाउंडर पुनीत खत्री व आकाश छाबड़ा ने बताया कि शो में फैशन डिज़ाइनर फरहा अंसारी, सुचि मालपानी, रीता दास, अम्बरीष सिंह, नीतू बूतरा सहित खादी बुनकरों के परिधानों का प्रदर्शन किया गया। इनमें खादी से बने कुर्ता-पायजामा, सूट्स, जैकेट्स, स्टॉल्स, साड़ीज सहित विभिन्न डिजाइनों के गारमेंट्स शामिल थे। 


शो में प्रदर्शित किए गए परिधानों में डिज़ाइनर नीतू बूतरा ने राजस्थान के रेगिस्तान, पुष्कर झील, रेतीली हवाओं की विशेषताओं को समाहित किया है। पटटू, वूलन और कॉटन खादी फैब्रिक्स का प्रयोग करते हुए उन्होंने अपने कलेक्शन में बोहो स्टाइल को शोकेस किया। इनमें कच्छी वर्क की कारीगरी देखने लायक थी। शो की कोरियोग्राफी अभिमन्यु सिंह तोमर ने की। फैशन शो के दौरान प्रसिद्ध हास्य अभिनेता खयाली सहारण नेअपनी स्पेशल परफॉर्मेंस से उपस्थितजनों को हास्य रस से सराबोर कर दिया। 


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे