रिफ का ओमपुरी की स्मृति में दिया जाने वाले 'कॉमन मैन इन सिनेमा अवॉर्ड से नवाजे जाएंगे प्रसिद्ध अभिनेता अनूप सोनी


जयपुर। हर वर्ष की भांति इस बार भी रिफ फिल्म क्लब द्वारा 18 से 22 जनवरी 2020 को राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के छठे संस्करण का आयोजन जयपुर में होगा जिसमे सामाजिक मुद्दों पर देश-विदेश की फिल्में दिखाई जायेगी। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) का उद्घाटन समारोह 18 जनवरी को जवाहर कला केंद्र के ओपन थिएटर में होगा एवं फिल्मों की स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप, टॉक शो , नॉलेज सीरिज का आयोजन सिनेपोलिस, वल्ड ट्रेड पार्क में होगा अंत में 22 जनवरी को (रिफ) अवॉर्ड नाईट - 2020 का आयोजन किया जायेगा जिसमें श्रेष्ठ फिल्मों, कलाकारों को सम्मानित किया जायेगा। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) को फेडरेशन ऑफ फिल्म सोसाइटी ऑफ इंडिया (एफ.एफ.एस.आइ.) से आधिकारिक मान्यता दी गयी है। राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) के संस्थापक सोमेन्द्र हर्ष ने बताया कि ओमपुरी का साथ एव सहयोग (रिफ) के पहले वर्ष से ही रहा है और ओमपुरी जी ने ये भी कहाँ था की वह रिफ के संरक्षक है और रहेंगे इसलिए उनके जाने के बाद भी वह अभी भी रिफ के संरक्षक की हैसियत से है और हमेशा रहेंगे इसलिए उनकी स्मृति को बनाये रखने के लिए रिफ के तीसरे वर्ष के आयोजन के समय यह घोषणा की गयी थी 2018 से ओमपुरी की स्मृति में ' कॉमन मैन इन सिनेमाः का स्पेशल अवार्ड दिया जायेगा। 2018 में कॉमन मैन इन सिनेमा अवार्ड प्रसिद्ध अभिनेता और निर्देशक अनंत महादेवन को दिया गया था। 2019 में कॉमन मैन इन सिनेमा लिए जिम्मेदार। मो. 9314017636 अवार्ड प्रसिद्ध अभिनेता सुशांत सिंह को दिया गया था। इस वर्ष राजस्थान इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल (रिफ) 2020 में कॉमन मैन इन सिनेमा अवार्ड अनूप सोनी को दिया जाएगा। अनूप सोनी राष्ट्रीय नाट्य विद्यालय (एनएसडी) के स्नातक हैं जिसने श्रीराम गोपाल बजाज, श्री बैरी जॉन, अनुराधा कपूर, श्री नसीरुद्दीन शाह और कई अन्य जैसे प्रख्यात रंगमंच व्यक्तित्वों के तहत शिक्षा प्राप्त करी है। अनूप सोनी थिएटर, फिल्म्स और टीवी में एक प्रमुख चेहरा है। अनूप सोनी ने टेलीविजन धारावाहिकों में भूमिका के साथ अपने कैरियर की शुरुआत की, जैसे कि अनुभव सिन्हा द्वारा निर्देशित सी हॉक्स और फिर बालिका वधु और ष्टहृष्ठ विशेष ब्यूरो जैसे लोकप्रिय धारावाहिक में भी अपने काम से लोगो का दिल जीता। फिर उन्होंने फिल्मों में काम करने के लिए टेलीविजन से ब्रेक लिया। वह हम प्यार तुम ही से कर बैठे, गंगाजल, अपहरन, खुशी, फुटपाथ और हथयार जैसी फिल्मों में नजर आए. अनूप सोनी फिल्मों और टेलीविजन दोनों में काम करने की रूचि रखते है। सोनी टीवी पर बेहद लोकप्रिय धारावाहिक क्राइम पैट्रॉल की भी एंकरिंग करते हैं। हाल ही में उन्होंने अपनी पहली मराठी फिल्म फत्तेशिकास्तः में मुख्य नकारात्मक भूमिका निभाई।वर्तमान में वह नेटफ्लिक्स, अमेज़न और हॉट स्टार और कुछ फिल्मों के लिए वेब श्रृंखला में अभिनय कर रहे हैं। उनका स्टेज प्ले बॉलीगंज 1990: एक सस्पेंस थ्रिलर प्ले थिएटर सर्किट में सफलतापूर्वक चल रहा है। रिफ फिल्म क्लब की मैनेजिंग ट्रस्टी अंशु हर्ष ने बताया की पाँच दिवसीय आयोजन में फिल्म स्क्रीनिंग, सेमीनार, वर्कशॉप,टॉक शो ,नॉलेज सीरिज एवं फिल्म प्रदशनी का आयोजन होगा। इस आयोजन में देश-विदेश के फिल्म फेस्टिवल में सम्मानित एवम प्रदशित हुई फीचर फिल्म , शार्ट फिल्म, डाक्यूमेन्ट्री फिल्म , ऐनिमशिन फिल्म एव रीजनल फिल्म की स्क्रीनिंग होगी जिसकी सबमिट करने की अंतिम तिथि 31 दिसम्बर, 2019 है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे

18 जून को सुविख्यात ज्योतिषी दिलीप नाहटा पिंकसिटी में जयपुर वासियों को देंगे निशुल्क सेवा