रिश्वत में शराब ठेकेदार से 3000 रुपए मासिक मांगे, एसीबी ने आबकारी अधिकारी को गिरफ्तार किया

निजी संवाददाता


झंझुनूं। जिले में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो की टीम ने मंगलवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए आबकारी विभाग के प्रहराधिकारी को रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। यह कार्रवाई एसीबी झुंझुनूं के प्रभारी पुलिस इंस्पेक्टर शब्बीर खान के नेतृत्व में टीम ने की। आरोपी पृथ्वी सिंह (52) सीकर जिले में श्रीमाधोपुर तहसील के गांव हासपुर का रहने वाला है। यहां झुंझुनूं जिले में नवलगढ़ कस्बे में आबकारी निरोधक दल में प्रहराधिकारी है। उसके खिलाफ गांव कुमावास, नवलगढ़ निवासी राजकुमार जाट ने 4 दिसंबर को शिकायत दर्ज करवाई थी। इसमें बताया कि वह शराब की दुकान चलाता है। इसके लिए प्रहराधिकारी ने उससे 3000 रूपए मंथली बंधी रिश्वत मांग रहा है। जिसमें नवंबर 2019 माह की बंधी के एक हजार रूपए 2 दिसंबर को वसूल कर लिए। वहीं, एसीबी सत्यापन के दौरान आरोपी पृथ्वी सिंह ने शिकायतकर्ता राजकुमार से 1000 रूपए रिश्वत के रूप में 5 दिसंबर को ले लिए। इसके बाद दिसंबर 2019 के 3000 रूपए मंथली की मांग की। सत्यापन के बाद एसीबी ने मंगलवार को ट्रेप रचा। जिसमें आरोपी पृथ्वी सिंह को एसीबी ने रिश्वत लेते वक्त रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया। उससे रिश्वत की रकम भी बरामद कर ली।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे