सामूहिक विवाह योजना में 52 कन्याओं का विवाह हुआ।


-परिवहन मंत्री ने कन्याओं को प्रमाण पत्र देकर विदा किया।


मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना के अन्तर्गत  सरकार द्वारा 52 कन्याओं का विवाह कराया गया। परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने नव दम्पत्ति को प्रमाण पत्र और आशीर्वाद देकर विदा किया। कार्यक्रम से पूर्व स्वंय सहायता समूह की बहनों ने सरस्वती देवी के नेतृत्व में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया का तिलक कर स्वागत किया। 


मंगलवार को स्योहारा के एक विवाह मंडप में आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना कार्यकम मे 46 हिंदू युवक युवतियों और 6 मुस्लिम कन्याओं सहित 52 कन्याओं का सामुहिक विवाह कराया गया। गायत्री शक्ति पीठ शांति कुंज हरिद्वार से आई टीम के सदस्य शशि कला, समर सिंह, पुष्पा देवी और अभिता देवी ने मंत्रोच्चार के साथ विवाह संपन्न कराया।   कार्यकम मे मुख्य अतिथि के रूप में परिवहन मंत्री अशोक कटारिया ने कहा कि जब गरीब के घर कन्या जन्म लेती थी तो मां बाप को कन्या पैदा होने पर चिंता होने लगती थी और जैसे जैसे कन्या बड़ी होती थी तो वैसे वैसे बाप के माथे पर उसकी शादी करने की चिंता साफ दिखाई देने लगती थी लेकिन भाजपा सरकार ने इस चिंता को हटाते हुए गरीब कन्याओं की शादी का जिम्मा खुद लेते हुए प्रति कन्या शादी पर 51 हजार रुपए ख़र्च के नाम पर दम्पत्ति को देने का काम किया।  इतना ही नही कन्या सुमंगला योजना, घर घर गैस कनेक्शन, आयुष्मान योजना के अन्तर्गत पांच लाख रुपए तक फ्री इलाज जैसी अनगिनत योजनाओं को क्रियान्वित किया। धामपुर विधायक अशोक राणा ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ हमेशा देश और प्रदेश के विकास के लिए चिंतित रहते है। भाजपा सरकार ने गरीब, मजदूर, व्यापारी, किसान, युवा, महिलाओं आदि के विकास के लिए अनगिनत योजनाएं चलाई हैं।  सीड़ीओ केपी सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना के अन्तर्गत जिले भर में अब तक 1100 कन्याओं का विवाह कराया जा चुका है। इस दौरान 35 हजार रुपए नकद, 10 हजार रुपए का सामान और 6 हजार रुपये ख़र्च सहित 51 हजार रुपए ख़र्च किए जाते है। परिवहन मंत्री सहित अधिकारियों ने पहुंच कर आशीर्वाद दिया। इस मौके पर जिला समाज कल्याण अधिकारी बद्री विशाल सिंह, उपायुक्त श्रम रोजगार ज्ञान सिंह, प्रभारी खंड विकास अधिकारी दिनेश सिंह, युवा मोर्चा जिलाध्यक्ष रवि चौधरी, ब्लॉक प्रमुख देवेश राजपूत, देशबंधु चौहान, उज्जवल चौहान,  प्रमोद राठी, अनिल कुशवाहा, दया शंकर राणा, सोनू चौहान, बदर ख़ान, सुरेश चंद, रानू चौहान आदि मौजूद रहे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे