सीजेएम कोर्ट मे दिंन दहाडे गैंगवार पर गोलियां चली ,दो लोगों की मौत, हडकम्प मचा
बिजनौर की कोर्ट पेशी पर आये लोगों पर बदमाशो ने दिंन दहाडे गोलियां चलाई जिसमें दो की मौत हो गई, गोलियों की आवाज से हडकम्प मच गया, घटना की सूचना मिलते ही तुरंत एसपी सजीव त्यागी, एसपी सीटी, सीओ अरूण कुमार मौके पर पहुंच तीन आरोपी गिरफ्तार कर लिया।
28 मई को प्रॉपर्टी डीलर हाजी अहसान व उनके भांजे शादाब की नजीबाबाद में गोलियां बरसाकर हत्या कर दी गई थी। इस मामले में गांव कनकपुर निवासी शूटर दानिश सहित कई लोगों को पुलिस दबोच चुकी है। दिल्ली पुलिस ने गैंग के सरगना शाहनवाज व शूटर अब्दुल जब्बार को गिरफ्तार किया था।
हत्या की साजिश रचने में शामिल नजीबाबाद के गांव उब्बनवाला निवासी शूटर इकरार, नगीना देहात के गांव टांडा माईदास निवासी अफजाल, गांव कनकपुर निवासी दानिश उर्फ सोनू, नजीबाबाद के मोहल्ला पठानपुरा जाफ्तागंज निवासी आसिफ, गांव पाना हीमपुर निवासी असलम व गांव अलावलपुर निवासी इरशाद को दबोचा था। इकरार के पास से एक तमंचा, दो कारतूस व इरशाद के पास से बाइक व उसके पुर्जे बरामद हुए थे जबकि बाइक को कटवा दिया गया था।
मंगलवार को सीजीएम कोर्ट में तीनों को पेशी पर लाया गया था जहां कोर्ट परिसर में पहले से मौजूद शार्प शूटरों ने अंधाधुंध गोलियां बरसा दीं। घटना से मौके पर हड़कंप मच गया। वहीं वकीलों ने तीनों आरोपियों को घेरकर दबोच लिया। बताया गया कि इस दौरान तकरीबन बीस राउंड गोलियां चलीं। वहीं हमले में आरोपी शाहनवाज और जब्बार की मौत हो गई है। जबकि तीसरे आरोपी दानिश की मौत की अभी पुष्टि नहीं हो सकी है।
Comments