शर्मसार राजस्थान-टोंक में 6 साल की बच्ची से दुष्कर्म करके हत्या, घर से 300 मीटर दूर झाड़ियों में शव मिला


निजी संवाददाता


टोंक। राजस्थान के टोंक में घर से लापता 6 साल की बच्ची के साथ दुष्कर्म के बाद हत्या कर दी गई। रविवार को बच्ची का शव घर से 300 मीटर दूर झाड़ियों में पड़ा मिला। घटनास्थल पर शराब की बोतल और कचौड़ी भी मिलीबच्ची के गले पर बेल्ट बंधी मिली, जो उसी के स्कूल की यूनिफॉर्म की है। शनिवार को बच्ची स्कूल से आने के बाद अचानक अचानक हो गई थी। हत्यारे ने बच्ची के स्कूल बेल्ट से उसका गला घोंटकर मारा। बच्ची के कपड़ों पर काफी खून मिला। मौके पर पहुंची एफएसएल टीम ने घटना से जुड़े साक्ष्य जुटाएजुटाए। वारदात में गांव या आसपास के ही किसी व्यक्ति का हाथ होने की आशंका है। एसपी आदर्श सिद्ध का कहना है कि 'प्रथम दृष्टया, दुष्कर्म और हत्या का मामला है। घटना की जांच की जा रही है। कुछ साक्ष्य मिले हैं। जल्द ही खुलासा करेंगे।' स्कूल से घर लौटी, इसके बाद हुआ था अपहरण: पुलिस के अनुसार, 6 साल की बच्ची अपने ननिहाल में रहती थी। शनिवार को स्कूल को स्कूल से घर लौटने के बाद दोपहर करीब 3 बजे बच्ची अचानक लापता हो गई। गांव में ही बच्ची के 4 मामा और उनका परिवार रहता है। बच्ची जिस मामा के पास रहती थी, उन्होंने सोचा कि वह किसी दूसरे मामा के घर होगी। शनिवार शाम 7 बजे तक बच्ची घर नहीं लौटी, तब सभी की चिंता गहराई। रविवार को गांव से करीब तीन सौ मीटर दूर बच्ची का शव सुनसान जगह पर झाड़ियों में मिला।


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन