सोनिया, राहुल और प्रियंका ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी


नई दिल्ली। नागरिकता संशोधन कानून (सीएए) और नेशनल रजिस्टर ऑफ सिटिजन (एनआरसी) के विरोध में कांग्रेस ने राजघाट पर प्रदर्शन किया। राहुल गांधी ने कहा, 'नरेंद्र मोदी जी जब आप छात्रों पर गोलियां चलवाते हैं, जब आप उन पर लाठीचार्ज करवाते हैं या जब आप पत्रकारों को धमकाते हैं तो आप देश की आवाज को दबाते हैं।' प्रधानमंत्री पर तंज कसते हुए राहुल ने कहा- जब बात कपड़ों की होती है तो पूरा देश आपको ही आपके कपड़ों के कारण जानता है। वह आप ही थे जिन्होंने 2 करोड़ रुपए का सूट पहना था। वह देश के लोगों ने तो नहीं इससे पहले इस प्रदर्शन में कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी, महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा, डॉ. मनमोहन सिंह, गुलाम नबी आजाद, अहमद पटेल और मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ शामिल हुए। सोनिया, राहुल और मनमोहन ने संविधान की प्रस्तावना पढ़ी। वहीं, प्रियंका ने लोगों से संविधान पत्रकारों कार लाठीचार्ज करवाते हैं खाते हैं, जब पहना थाकी रक्षा का संकल्प लेने का आव्हान किया। राहुल ने युवाओं से अपील की, कहामेरे साथ जुड़िए: धरने में सोनिया, राहुल और मनमोहन ने अंग्रेजी में संविधान की प्रस्तावना पढ़ी, तो वहीं प्रियंका ने हिंदी में कहा- हम सब संकल्प करें कि संविधान की रक्षा करेंगे, उसे नष्ट नहीं होने देंगे। दरअसल, राहुल गांधी ने ट्वीट कर युवाओं से इस प्रदर्शन से जुड़ने की अपील की थी। उन्होंने कहा, 'भारत के छात्रों और युवाओं, अब सिर्फ यही काफी नहीं कि आप भारत को महसूस करें। इस तरह के नाजुक समय में यह बताना जरूरी है कि आप खुद भारत हैं और इसे नफरत से तबाह नहीं होने देंगे। भारत में मोदी-शाह की नफरत और हिंसा के खिलाफ प्रदर्शन के लिए मेरे साथ राजघाट में जुड़िए। 'आपको अपनों से अलग करने की कोशिश कर रही सरकार': राहुल ने एक दिन पहले ही ट्वीट कर मोदी और शाह पर छात्रों और युवाओं के भविष्य को तबाह करने का आरोप लगाया था। उन्होंने कहा था कि सरकार अर्थव्यवस्था की तबाही पर आपका गुस्सा नहीं झेल सकती, इसलिए वो आपको अपनों से अलग करने की कोशिश कर रही है। भाजपा की कोलकाता में सीएए के समर्थन में रैली: भाजपा ने कोलकाता में सीएए के समर्थन में रैली निकाली। इसमें भाजपा के कार्यकारी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने कहा, “पूरा बंगाल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ खड़ा दिखाई देता है। राज्य ने नागरिकता संशोधन कानून का स्वागत किया है। प्रदर्शन के


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे