सूडान : सिरेमिक फैक्ट्री में धमाकाः 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत


खार्तम। सूडान में एक सिरेमिक फैक्ट्री परिसर में हुए विस्फोट में 18 भारतीयों समेत 23 लोगों की मौत हो गई। 130 से अधिक घायल हो गए। हालांकि, शव इतनी बुरी तरह जल गए कि उनकी पहचान नहीं हो पा रही है। विस्फोट मंगलवार शाम खार्तन के बाहरी इलाके में हुआ। सूडान स्थित भारतीय दूतावास ने बुधवार को यह जानकारी दी। इससे पहले मंगलवार को दूतावास ने हादसे में 16 भारतीयों के लापता होने की जानकारी दी थी। रिपोर्ट के मुताबिक फैक्ट्री में विस्फोटक सामान असुरक्षित ढंग से रखा गया था, जिस वजह से तेजी से असुरक्षित ढंग से र आग फैली। फैक्ट्री में सुरक्षा उपकरण भी नहीं थे। सूडान सरकार ने हादसे की जांच शुरू कर दी है। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने ट्वीट किया- अभीअभी सूडान की राजधानी खातूंम के बाहरी इलाके स्थित सिरेमिक फैक्ट्री में धमाका होने की दुखद खबर मिली। यह जानकर दुख हुआ कि कुछ भारतीय मजदूरों ने भी जान गंवा दिए। दूतावास के प्रतिनिधि मौके पर पहुंच गए हैं। 24 घंटे इमर्जेंसी हॉटलाइन +249-921917471 अपडेट दे रहा है। हमारी प्रार्थना मजदूरों और उनके जारी की गई है। दूतावास सोशल मीडिया पर भी सभी परिवारों के साथ है।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे