सुष्मिता के इंस्टा मेसेज पर बॉयफ्रेंड को आया प्यार
सुष्मिता सेन बड़े पर्दे से गायब हैं लेकिन अपनी तस्वीरों और विडियोज से अपने फैंस को अपडेट करती रहती हैं। हाल ही में उन्होंने 10 साल सिल्वर स्क्रीन से गायब रहने के बाद वापसी की घोषणा करके अपने फैंस को खुशखबरी दी थी। अब उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर अपने जीवन के बारे में कुछ ज्ञान की बातें लिखीं। इस तस्वीर में वह शीशे में देख रही हैं, सुश ने ब्लैक जैकेट-सूट पहन रखा है। उन्होंने लिखा है जीवन में उतार-चढ़ाव लगे रहते हैं लेकिन आपको दोनों वक्तों का सम्मान करना चाहिए। उन्होंने लिखा है, जब आप शीशे में खुद को देखते हैं तो क्या दिखाई देता है? मैं देखती हूं कि मैंने क्या चुना, निष्पक्ष फिर भी यह समझते हुए कि क्या गिफ्ट्स हैं और क्या कमियां...दोनों में से किसी को भी खुद को परिभाषित न करते हुए कि मैं कौन हूं। जीवन कीमती है, दोनों पक्षों में इसका सम्मान करें चाहे ऊंचाई हो या नीचाई। सुष्मिता का यह पोस्ट आने के कुछ ही देर बाद उनके बॉयफ्रेंड रोहमन शॉल ने इसमें प्यारा सा मेसेज लिखा। उन्होंने लिखा, ओके, आई लव यू!! बता दें कि सुष्मिता बॉयफ्रेंड रोहमन के साथ रिलेशनशिप को लेकर भी सुर्खियों में हैं। बीते महीने वह 44 साल की हुई हैं और उन्होंने अपने करीबियों के साथ इस दिन को सेलिब्रेट किया। वहीं प्रफेशनल फ्रंट पर बात करें तो सुष्मिता कुछ फिल्मों की स्क्रिप्ट पढ़ रही हैं।
Comments