वीमॅन ब्यूरोक्रेसी की 'सुपर-30' अंक का विमोचन गहलोत ने किया


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। महिला ब्यूरोक्रेट्स पर आधारित पुस्तक सुपर-30 का लोकापर्ण आज सुबह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने आवास स्थल पर किया। उन्होंने मैग्जीन का बारिकी से अवलोकन किया। प्रखर नवनीत की 'सुपर-30' थीम पर आधारित इस पुस्तिका में राजस्थान की 30 महिला अधिकारी आईएएस, आईपीएस, आईआरएस और आरएएस अधिकारियों को शामिल किया गया है। पुस्तिका में महिलाओं के जीवन के संघर्ष तक के  सफर को दर्शाया गया है। पुस्तिका में आईएएस मुग्धा सिंहा, रोली सिंह, गायत्री राठौड, भारती दीक्षित, आईपीएस मालिनी अग्रवाल, पूजा अवाना, पर तपस्विनी गौतम, प्रीति जैन, आरजेएस रेखा चौधरी सहित अनेक अधिकारियों को कृतित्व और व्यतित्व पर रोशनी डाली गई हैं। पुस्तिका की लेखिका महिला भारती खण्डेलवाल ने बताया कि , महिलाओं ने अपने इंटरव्यू में जीवन में अधिकारियों आई चुनौतियां, सघंर्ष, महिला-पुरूष के साथ भेदभाव आदि विषयों पर बेबाक चर्चा की हैं।


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन