विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की मतदाता सूचियों का नवीनीकरण कार्यक्रम - 2020, रविवार 22 दिसंबर को मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर

जयपुर, 21 दिसम्बर। भारत निर्वाचन आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार अर्हता  दिनांक 01.01.2020 के सन्दर्भ में मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन दिनांक 16 दिसम्बर, 2019 को कर दिया गया है। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार, 22 दिसम्बर को विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। 
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी श्री कृष्ण कुणाल ने बताया कि विशेष शिविर दिनांक 22 दिसम्बर को राज्य के समस्त मतदान केन्द्रों पर बीएलओ उपस्थित रह कर पात्र व्यक्तियों से नाम जोड़ने के आवेदन प्राप्त करने के साथ ही मतदाता सूचियों की प्रविष्टियों में संशोधन हेतु आवेदन प्राप्त करेंगे। 
पात्र व्यक्ति निर्वाचन विभाग की वेबसाइट www.ceorajasthan.nic.in अथवा भारत निर्वाचन आयोग के ऑनलाइन पोर्टल www.nvsp.in पर ऑनलाइन आवेदन करने के साथ ही मतदाता सूची में प्रविष्टियों की जाँच भी कर सकते हैं। 
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने राज्य के व्यक्तियों विशेषकर 18-19 आयु वर्ग के युवा मतदाताओं से अपील की है कि वह विशेष शिविर के दिन मतदान केंद्र पर अधिक से अधिक संख्या में पहुंच कर मतदाता सूची में नाम जुड़वायें। आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार रविवार दिनांक 29 दिसम्बर को भी राज्य के समस्त मतदान केन्द्रों पर विशेष शिविर का आयोजन किया जायेगा। 
अतिरिक्त मुख्य निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि आयोग के निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार राज्य के पात्र व्यक्ति दिनांक 15 जनवरी 2020 तक बीएलओ अथवा ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से मतदाता सूचियों में नाम जुड़वाने या प्रविष्टियों में संशोधन हेतु आवेदन कर सकते हैं।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे