यातायात बाइक रैली का शुभारंभ
विधायक ओमकुमार, चेयरमैन अमर सिंह, कोतवाल कान्ति प्रसाद, अमित दरोगा ने बाइक रैली निकाल यातायात के प्रति किया जागरूक
हल्दौर । भाजपा के विधायक ओमकुमार, नगर पालिका चेयरमैन अमर सिंह पम्मी, कोतवाल कान्ति प्रसाद शर्मा, दरोगा अमित कुमार ने शनिवार की दोपहर दो बजे यातायात बाइक रैली का शुभारंभ थाने के गेट फीता काट कर हरी झंडी दिखाकर रवाना बाइक यातायात रैली को रवाना किया।
हल्दौर के थाना प्रभारी कान्ति प्रसाद शर्मा के नेतृत्व मे शानिवार को यातायात नियमों ओर जागरूकता बाइक निकालने के लिए एक सिख समाज के कार्यक्रम मे शिरकत करने आये नहटौर के भाजपा विधायक ओमकुमार भी चेयरमैन अमर सिंह पम्मी के कहने पर पुलिस की यातायात रैली मे शरीक हुए।
यातायात जागरूकता अभियान बाइक रैली का शुभारंभ थाने से शुरू हुआ। रैली मे विधायक ओमकुमार, चेयरमैन अमर सिंह पम्मी, थाना प्रभारी कान्ति प्रसाद शर्मा, दरोगा अमित कुमार, भाजपा नेता दर्पण रावल, अनिल कुमार, सहित सैकड़ों लोगों शामिल रहे ।
नगर में बाइक रैली निकाली गई। विधायक हरी झंडी दिखाकर रैली ने रवाना किया। रैली में पुलिस, आम जनता, यातायात पुलिस सहित आम नागरिक भी थे। सभी अपने हाथों में यातायात जागरुकता संबंधित तख्तियां लेकर चल रहे थे।
यह बाइक रैली चौराहा,मैन बाजार
नगर पालिका आकर समाप्त हुई। आगे-आगे माइक से यातायात के प्रति लोगों को जागरुकता संदेश दिये जा रहे थे। इसके साथ ही नारा लगाते हुए लोगों को यातायात के प्रति जागरूक कर रहे थे। विधायक ओमकुमार, अमर सिंह पम्मी, कोतवाल, अमित दरोगा ने कई स्थानों पर बाइक सवारों और चार पहिया वाहन सवारों को रोककर सुरक्षित यात्रा के लिए यातायात के नियमों के संबंध में बताते हुए इसका पालन करने का आह्वान किया। वाहन चलाते समय यातायात नियमों के पालन के साथ ही सीट बेल्ट बांधने व हेलमेट लगाकर चलने को कहा। कहा कि हेलमेट व सीट बेल्ट की अनिवार्यता सुरक्षा के लिए की गई है न कि वसूली के लिए। बाइक पर तीन सवारी कभी न बैठाएं व रफ ड्राइविंग न करें। इसके साथ ही अन्य नियमों की जानकारी दी गई। काफी संख्या में यातायात रैली मे पुलिसकर्मी रहे
Comments