यहां शिक्षकों की कमी से बच्चों की पढाई हो रही बाघित


 


जयपुर। हवामहल स्थित राजकीय महाराजा आदर्श उच्च माध्यमिक विद्यालय में विगत 8 महिने से शिक्षकों की कमी बनी हुई है, जिससे विद्यार्थियों का अध्ययन बाधित हो रहा है। इसके बावजूद स्कूल प्रशासन के कानों पर जूं तक नहीं रेंग रही। इस समस्या को लेकर स्कूल में पढने वाले बच्चों के अभिभावकों ने स्कूल के बाहर एकत्रित होकर प्रदर्शन करते हुए स्कूल में जल्द से जल्द शिक्षक नियुक्त करने की मांग की है। अभिभावकों ने बताया कि स्कूल में अध्यापक की कमी से यहां पढने वाले बच्चों को होने वाली समस्या का समाधान करने के लिए उन्होंने लगभग 4 माह पहले ही विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सुश्री मंजू पारीक को ज्ञापन सौंपा था। सौंपे गए ज्ञापन में अभिभावकों ने बताया कि इस विद्यालय में वर्तमान में 2 शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे हैं जबकि अन्य 2 शिक्षकों को प्रतिनियुक्ति पर लगा रखा है। इनमें भी एक अध्यापक गिरधारीलाल शर्मा को जयपुर में डीईओ और दुसरे अध्यापक को राजकीय प्राथमिक विद्यालय मौलाना साहब में प्रतिनियुक्ति दी गई है। इसके चलते विद्यार्थियों की पढाई बाघित हो रही है और अगले 2 महिने बाद ही बच्चों के वार्षिक परीक्षा भी शुरू होने वाली है। अभिभावकों ने विद्यालय प्रशासन को चेतावनी देते हुए कहा है कि जल्द ही इस समस्या से बच्चों को राहत नहीं दिलाई गई तो स्कूल पर ताला जड दिया जाएगा। 


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे