24 घंटे में दूसरी एटीएम मशीन उखाड़ ले गए बदमाश 10 लाख रुपए कैश होने की संभावना!
निजी संवाददाता
अलवर। जिले में भिवाड़ी के फूल बाग थाना क्षेत्र में सोमवार रात करीब 130 बजे कुछ बदमाश ओरिएंटल बैंक की एटीएम मशीन उखाड़कर ले गए। बताया जा रहा है कि बदमाश एटीएम का शटर तोड़कर मशीन उठा गए। मशीन में करीब 10 लाख रुपए कैश होना बताया जा रहा है। मौके पर पहुंची पुलिस पुलिस ने बताया कि भिवाड़ी के फूलबाग ने घटनाक्रम की जानकारी ली। थाना क्षेत्र में स्थित थड़ा गांव में कुछ बदमाश तहत खबरों के लिए जिम्मेदार। मो. 9314017636 एटीएम मशीन उखाड़ कर ले गए। मशीन में करीब 10 लाख रुपए का कैश होना बताया जा रहा है। हालांकि बैंक अधिकारियों की जांच के बाद स्पष्ठ हो पाएगा कितना केश एटीएम में था। पुलिस की सूचना पर एफएसएल टीम भी मौके पर पहुंची और सभी पहलुओं से जांच की।
24 घंटे में दो एटीएम उखाड़ ले गए बदमाश घटना के बाद मौके पर बड़ी संख्या में सुबह ग्रामीण एकत्रित हो गए। वही पुलिस व बैंक के अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी ली। गौरतलब है कि इससे पहले हरसोली कस्बे के बस स्टैंड के निकट एक दुकान में लगे एटीएम को रविवार रात अज्ञात बदमाशों उखाड़कर कर ले गए। एटीएम में केवल 1800 रुपए ही थे। एटीएम में राशि कम होने से बड़ी लूट होने से बच गई।
Comments