समर्पण संस्था द्वारा गणतन्त्र दिवस पर ‘‘शिक्षा, स्वास्थ्य व मानव अधिकार’’ विषयक विचार गोष्ठी 26 को !


 जयपुर, 22 जनवरी । मानवता व परोपकार के लिए समर्पित समर्पण संस्था द्वारा गणतन्त्र दिवस पर ‘‘शिक्षा, स्वास्थ्य व मानव अधिकार’’ विषयक विचार गोष्ठी 26 जनवरी को संस्था कार्यालय 192/38, कुम्भा मार्ग, प्रताप नगर, सांगानेर के सामने पार्क में प्रातः 9 से दोपहर 1 बजे तक आयोजित की जायेगी। कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी का पेम्पलेट आज संस्था की एक मीटिग मे जारी किया गया ।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि पूर्व आई.ए.एस. डॉ. ललित मेहरा होंगे तथा अध्यक्षता सेवानिवृत्त जिला व सेशन न्यायाधीश श्री कमल राज सिंघवी करेगें।
इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि डॉयटिशियन व न्युट्रीनिस्ट डॉ. मेधावी गौतम, मनोचिकित्सक डॉ. अनिता गौतम, ऑस्टियोपैथ डॉ. ऋचा दत्ता श्रीवास्तव, रामा एयरकॉन के प्रबन्ध निदेशक श्री एन. राम, दलित अधिकार केन्द्र के निदेशक एडवोकेट सतीश कुमार, ई. एम. 3 एग्री सर्विसेज के महाप्रबन्धक श्री के. एन. खण्डेलवाल, असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. शेर सिंह बघेला होगें।
    विचार गोष्ठी में मुख्य वक्ता पूर्व जिला न्यायाधीश श्री उदय चन्द बारूपाल , समाजसेवी जनाब अब्दुल सलाम जौहर , पूर्व आई. ए. एस. जनाब सफ़ी मोहम्मद क़ुरैशी , आध्यात्मिक विचारक स्वामी बाबा भारत होगें ।
  मंच संचालन आर जे व वॉयस ऑवर आर्टिस्ट श्री नवदीप सिंह करेंगे ।
     समर्पण संस्था के संस्थापक अध्यक्ष आर्किटेक्ट डॉ. दौलत राम माल्या के अनुसार कार्यक्रम में प्रातः 9.00 बजे मुख्य अतिथि व अन्य अतिथियों के साथ संस्था पदाधिकारी व सदस्यगण ध्वजारोहण करेंगे। उपरान्त विचार गोष्ठी में सभी अतिथि व वक्ता ‘‘शिक्षा, स्वास्थ्य व मानव अधिकार’’ विषय पर अपने विचार प्रस्तुत करेंगे।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे