71 वें गणतंत्र दिवस अवसर पर 51 यूनिट रक्त हुआ संग्रह


जयपुर | 26 जनवरी गणतंत्र दिवस के अवसर गढ़वाल सभा जयपुर द्वारा संजू कुकरेती व पृथ्वी फाउंडेशन के सहयोग से गढ़वाल सभा भवन ईएसआई हॉस्पिटल के सामने हटवाड़ा रोड जयपुर मैं रक्तदान शिविर का आयोजन हुआ 



कार्यक्रम आयोजक नरेंद्र सिंह नेगी ने बताया कि हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी गढ़वाल सभा द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया जिसमे बड़ी संख्या में नारी शक्ति के साथ युवाओं  बढ़ चढ़कर भाग लिया
समिति के महासचिव प्रशांत डोमाल ने बताया कि 71 गणतंत्र दिवस के अवसर पर गढ़वाल सभा के अध्यक्ष चंदन सिंह रावत ने ध्वजारोहण कर शिविर का आरम्भ किया इस कार्यक्रम में महावीर सिंह पटवाल शिशुपाल सिंह रावत, बी एस रावत, धीरज सिंह नेगी, लक्ष्मण सिंह रावत,जयवीर सिंह रावत,धर्म सिंह पुण्डीर, मनोज सुयाल,मनोज धनशाला ,मनोज नेगी,बुधि प्रसाद, काफी संख्या में सदस्य मौजूद रहे


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री