आदर्श नगर में दो दिवसीय महान गुरमत समागम का आयोजन


धन धन श्री गुरू नानक साहिब जी के 550 वें प्रकाश पुरब के उपलक्ष्य मे जयपुर सिख गुरुद्बारा प्रबंधक कमेटी एवं समूह साध संगत, जयपुर की तरफ से दो दिवसीय महान गुरमत समागम का आयोजन दिनांक 11 एवं  12 जनवरी 2020 को सूरज मैदान आदर्श नगर मे किया जा रहा है । तीन सत्रों मे होने वाले इस समागम का शुभारंभ दिनांक 11 जनवरी 2020 सायं 6.30 बजे रहिरास साहिब जी के पाठ से हुआ। इसके बाद कीर्तन दरबार सजाया गया । समागम में श्री दरबार साहिब अमृतसर से हजूरी रागी भाई गुरविंदर सिहं जी , भाई जोरा सिंह जी तथा गुरुद्बारा दुख निवारण साहिब , पटियाला से भाई सुखबीर सिंह जी एवं दिल्ली से भाई साहिब सतपाल सिंह जी अपने मनोहर कीर्तन से साध संगत को निहाल किया । कपूरथला से कथा वाचक भाई  गुरदीप सिंह गुरु इतिहास से संगतो को जोडेंगें। दीवान की समाप्ति रात्रि 11.00 बजे हुई ।



दूसरे सत्र का शुभारंभ दिनांक 12 जनवरी 2020 को प्रातः 04:00 बजे श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी के प्रकाश साहिब के उपरांत  नितनेम की पांच बाणियों से होगा और तदुपरांत श्री दरबार साहिब अमृतसर से आये हजूरी रागी भाई गुरविंदर सिंह जी आसा की वार का कीर्तन से प्रारंभ करेंगे  । तीसरा सत्र सुबह 10.00 बजे प्रारंभ होगा एवं कीर्तन दीवान शाम 3.30 बजे तक चलेगा । 12 जनवरी 2020 को जत्थेदार श्री दरबार साहिब अमृतसर से गुरबचन सिंह जी और दिल्ली से भाई साहिब चिमनजीत सिंह जी लाल  विशेष रूप से पधार रहे हैं एवं साधसंगत को अपने मनोहर कीर्तन तथा प्रवचनों से निहाल करेंगे ।
दीवान समाप्ति के बाद नगर कीर्तन निकाला जायेगा । पांच प्यारों की अगुवाई मे शोभायात्रा के रूप मे नगर कीर्तन गुरुद्वारा साहिब जवाहर नगर पहुंचेगा । इस बीच पूरे रास्ते बैडंबाजे के साथ शब्द गायन,  पुष्प वर्षा आतिशबाजी एवं संगत द्वारा नगर कीर्तन का स्वागत किया जायेगा। दिनांक 11एवं 12 जनवरी 2020 कार्यक्रम के दौरान गुरु का लंगर अटूट वरतेगा जी । समागम संयोजकों ने बताया कि समागम में देश भर से नामी पांच रागी जत्थे , कथावाचक तथा श्री अकालतख्त, दरबार साहिब के जत्थेदार संगतो के दर्शन के लिए पहुंच रहे है ।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे