आमेर रोड स्थित जलमहल की पाल पर पर्यटन विभाग द्वारा पतंग महोत्सव आयोजित


उत्साह व उमंग के साथ मनाया गया पतंग महोत्सव


जयपुर, 14 जनवरी। मकर संक्रांति के अवसर पर आज जयपुर में आमेर रोड स्थित जल महल की पाल पर वार्षिक पतंग महोत्सव (काइट फेस्टिवल) पूरे उत्साह के साथ मनाया गया। राजस्थान सरकार के पर्यटन विभाग द्वारा इसका आयोजन किया गया।



राजस्थान सरकार के पर्यटन मंत्री, श्री विश्वेन्द्र सिंह ने आसमान में गुब्बारे छोड़कर इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर राजसमंद की सांसद, सुश्री दीया कुमारी भी उपस्थित थीं। कार्यक्रम में मंत्री ने पतंग उड़ाई और पर्यटन विभाग द्वारा आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रमों को भी देखा। इस दौरान निदेशक, पर्यटन, श्री भंवर लाल भी मौजूद रहे।



मंत्री ने कहा कि पर्यटन एक ऐसा क्षेत्र है, जिसमें सभी को पार्टियों की सीमा को समाप्त कर एकजुट होकर काम करना चाहिए। विभाग द्वारा नए सर्किट बनाए जा रहे हैं और राज्य में आने वाले पर्यटकों के लिए नए स्थलों को शामिल किया जा रहा है।


इस अवसर पर सांसद, दीया कुमारी ने पर्यटन विभाग के प्रयासों की सराहना की जिसके तहत रंगों व उल्लास वाले इस महोत्सव का आयोजन किया गया। उन्होंने इसे शानदार पहल बताया।


महोत्सव के दौरान लोक कलाकारों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनमें कच्छी घोड़ी, कठपुतली, अलगोजा, मयूर नृत्य, हरियाणवी घूमर, लंगा गायन, बहरूपिया व भपंग वादन शामिल थे। इस महोत्सव का बड़ी संख्या में विदेशी व घरेलू पर्यटकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों ने लुत्फ उठाया और कई पारंपरिक व्यंजनों का भी आनंद लिया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे