आश्रय फाउंडेशन ने एकत्र किया 400 यूनिट रक्त


जयपुर (कार्यालय संवाददाता)। आश्रय फाउंडेशन की ओर से रविवार को एक निजी चिकित्सालय में 11वां रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। शिविर में 424 यूनिट रक्त एकत्र किया गया। सुबह 9 बजे से ही उत्साह के साथ रक्तदाता शिविर में पहुंच रहे थे। ट्रस्ट के ट्रस्टी भगवान सहाय अग्रवाल और शैलेश बंसल ने बताया कि सभी रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा का संदेश देते हुए ISI मार्का हेलमेट भेंट किये गए। शिविर के सहयोगी चिकित्सकों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान रामेश्वर शर्मा, माला अग्रवाल, विनोद गर्ग, लोकेश केदावत, विजय सिंह, स्वाति जैन और प्रकाश माहेश्वरी सहित कई गणमान्य लोगों ने भी रक्तदान किया।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा