अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद द्वारा सेवा कार्य निरंतर जारी

 






 






 



जयपुर/दिल्ली

अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् (रजि) परिवार के पदाधिकारियों की और से दिल्ली में प्रदेश अध्यक्ष (युवा प्रकोष्ठ) पवन भारद्वाज ने कम्बल, राष्ट्रीय अध्यक्ष केशव शर्मा ने अपनी टीम के साथ बहरोड़ (अलवर) के गौ शाला में गायों को हरा चारा, गुड़, खल, दलिया आदि, राजस्थान के भीलवाड़ा में प्रदेशाध्यक्ष सुनीता जोशी एवं राष्ट्रीय कोर कमेटी के मनोज जोशी (नागराज) ने अपनी टीम के साथ गरीबों में कम्बल, स्वेटर आदि, हरियाणा के नारनौल में प्रदेश प्रभारी ज्योतिषाचार्य पुनीत शास्त्री के नेतृत्व में जिला अध्यक्ष एवं प्रभारी खेमचंद, महिला जिला अध्यक्ष एडवोकेट बबिता गौड एवं अन्य ने, गुजरात के सूरत में अध्यक्ष पायल शर्मा एवं प्रभारी कविता दूबे ने और जयपुर में सामाजिक कार्यकर्ता एवं ब्राह्मण परिषद् की राष्ट्रीय सचिव श्रीमती अन्तिमा श्रीराम इन्दौरिया ने भीषण सर्दी को देखते हुये जयपुर में जगह जगह स्थित झुग्गी झोंपड़ियों में अपना समय व्यतीत कर रहे बच्चों को करीब 10 दिन से निरन्तर खुद की और से एवं अन्य बहुत से दानदाताओं से उपलब्ध गर्म कपड़े और कुछ खाने पीने की चीजें जगह जगह निवास कर रहे बच्चों को बांट रही हैं और ये सिलसिला शायद पूरी सर्दी तक चलेगा. बिना किसी लोभ-लालच और स्वार्थ के कार्य करने का ही दूसरा नाम "अखिल भारतीय ब्राह्मण परिषद् (रजि)" है.


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे