अलवर : कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ लादेन हैदराबाद से गिरफ्तार, पूर्व सरपंच की हत्या के मामले में था फरार


अलवर। यहां जिले के बहरोड़ से फरार कुख्यात बदमाश विक्रम उर्फ लादेन को पलिस ने हैदराबाद से गिरफ्तार कर लिया गया है। विक्रम पूर्व सरपंच जसराम की हत्या के साथ कई मामलों में फरार चल रहा था। जिसके साथ उस पर बहरोड़ डीएसपी अतुल साहू को भी जान से मारने की धमकी देने का आरोप है। बताया जा रहा है कि पपला गुर्जर भी लादेन की हत्या करने ही बहरोड़ आया था। जानकारी अनुसार, पुलिस इंस्पेक्टर जितेंद्र सोलंकी की टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया। विक्रम के बारे में सूचना मिलने पर टीम तुरंत तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद पहुंची। जहां विक्रम विक्रम को गिरफ्तार किया गया। अब आरोपी को बहरोड़ लाया जा रहा है। जिसके बाद पूरे माग खुलासा हो पाएगा। वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी


वर्चस्व की लड़ाई में हुई थी हत्याः अलवर जिले के ही जैनपुरवास में पूर्व सरपंच और हिस्टीशीटर जसराम गर्जर का सिक्का चलता था। वहीं पहाड़ी में विक्रम गुर्जर उर्फ लादेन की गैंग बनी है। आपसी रंजिश को लेकर पहाड़ी के युवक रविन्द्र उर्फ अटैक की बानसूर में कोर्ट से गांव आने के दौरान हत्या की गई थी। हत्या होने पर जसराम की गैंग के लोगों पर शक जताया गया था। जिनके खिलाफ पुलिस में मुकदमा दर्ज हुआ। जिससे लादेन खुद की हत्या होने की आशंका व अटैक की मौत से खफा होकर जसराम की हत्या की थी


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे