अलवर : नवजात बच्ची की मौत के बाद 5 कर्मचारियों के निलंबन का विरोध


अलवर। राजकीय गीतानंद शिशु चिकित्सालय के एफबीएनसी वार्ड में मशीन में लगी आग से नवजात बच्ची की मौत के बाद सरकार द्वारा 5 कर्मचारियों को निलंबित कर दिया गया। साथ ही सविंदा पर लगे एक वार्ड बॉय और इलेक्ट्रिशियन को बर्खास्त कर दिया गया। जिसके विरोध में चिकित्सकों व नर्सिंग कर्मचारियों ने शुक्रवार को 2 घंटे कार्य बहिष्कार किया। इस दौरान अस्पताल में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा। हालांकि इमरजेंसी में चिकित्सको को बैठाया गया। इस दौरान चिकित्सक व नर्सिंग कर्मचारियों ने अस्पताल के आईएमए हॉल में बैठक की। बैठक में निलनम्बन कार्रवाई का विरोध किया गया।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री