अनाज कारोबारी को हथियार दिखाकर लाखों रुपए लूटने वाले तीन बदमाश गिरफ्तार. तीन देशी कटटे बरामद


निजी संवाददाता


चुरू। जिले में 30 दिसंबर की रात को एक अनाज व्यापारी के साथ हुई नकद लूट की वारदात का पर्दाफाश करते हुए सरदार शहर थाना पुलिस ने महज 24 घंटे में तीन लुटेरों और उनके साथी दो बालअपचारियों को धरदबोचा। बुधवार को पुलिस ने लूटी गई रकम 8 लाख रूपए व वारदात में प्रयुक्त तीन अवैध देशी कोटे व जिंदा कारतूस बरामद कर लिए है।चुरू एसपी तेजस्वनी गौतम ने बताया कि गिरफ्तार आरोपी इस्लाम खां उर्फ डिके पुत्र इकबाल खां (26) पिथीसर, चूरू तथा फारूख उर्फ मिठु पुत्र भंवरू खां (19) और ओम प्रकाश पुत्र श्री लालचन्द जाट (25) जसरासर, चुरू के रहने वाले है। तीन जिलों में पुलिस ने दबिश दी तब पकड़े गए लुटेरेः एसएचओ महेन्द्र दत्त शर्मा ने बताया कि व्यापारी से लूट की घटना को ट्रेस करते हुये बुधवार देर रात व टीम द्वारा गुप्त सूचनाओं के आधार पर श्रीडूंगरगढ़, सीकर व जयपुर में छापामारी की गई। तब सूचना मिलने पर तीन बदमाशों को देर रात पकड़ा गया। पूछताछ में लूट करना स्वीकार करने पर इन्हें गिरफ्तार कर लिया। वारदात में शामिल दो अन्य बाल अपचारियों को निरूद्ध किया गया है। गिरफ्तार आपराधियों का पूर्व का भी आपराधिक रिकार्ड है।


अनाज व्यापारी घर लौट रहे थे तब रास्ते में रोककर लूटा थाः 30 दिसम्बर की रात बाइक से घर जा रहे सरदारशहर के अनाज नी में व्यापारी सौरभ अग्रवाल से बहादुरसिंह कॉलोनी मे अज्ञात कार सवार हथियारबन्द बदमाश ने कारोबारी सौरभ की गाड़ी को रूकवाया। फिर मारपीट शुरू कर दी। हथियारो की नोक पर मारपीट कर लाखो रूपये की नगदी लूट कर फरार हो गये थे। व्यापारी से हथियारों की नोंक पर हुई लूट की घटना के बाद आईजी बीकानेर रेंज व चूरू एसपी तेजस्वनी गौतम के निर्देशन में एएसपी चूरू, सीओ सरदारशहर के नेतृत्व में एसएचओ महेन्द्र दत्त व सरदार शहर थाने से एक विशेष टीम गठित की गई थी।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे