अनियंत्रित होकर खड़े ट्रेलर में घुसी कार, एक ही परिवार के तीन ने मौके पर ही तोड़ा दम बुजुर्ग का जयपुर में उपचार करवा कर घर लौट रहे थे,


बुजुर्ग का जयपुर में उपचार करवा कर घर लौट रहे थे, रास्ते में गई तीन की जान


जयपुर-दिल्ली नेशनल हाईवे पर शाहपुरा में बीती रात हुआ हादसा, कार में 5 लोग सवार थे जयपुर। राजस्थान में जयपुर-दिल्ली हाइवे पर बीती रात एक कार अनियंत्रित होकर खड़े ट्रोले में जा घुसी जिससे उसमें सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि दो की हालत गंभीर है। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार का अगला हिस्सा ट्रक में फंस गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने लोगों की सहायता से कार से शवों व घायलों को निकाला। पुलिस के मुताबिक, हादसा शाहपुरा में बिदारा मोड़ के पास हुआ। वहां एक ट्रक सड़क के किनारे खड़ा था। तभी एक कार उसमें घुस गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार के परखच्चे उड़ गए। उसमें सवार सभी लोग फंस गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को कार से निकाला तब तक उसमें सवार तीन लोगों की मौत हो चुकी थी। एंबुलेंस से घायलों को शाहपुरा के राजकीय अस्पताल में भर्ती कराया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार कर घायल धूडाराम और कमलेश को जयपुर रैफर कर दिया। हादसे के बाद सड़क पर करीब एक घंटे तक यातायात बाधित रहा। परिजन का उपचार करवाकर लौट रहे थेपुलिस ने बताया कि छापड़ा कला थाना शाहपुरा निवासी एक ही परिवार के श्योपाल जाट, कालूराम जाट व रामेश्वर और धूडाराम और कमलेश अपने बीमार बुजुर्ग परिजन का जयपुर में उपचार कराकर कार से शाहपुरा लौट रहे थे। हादसे में श्योपाल, कालूराम व रामेश्वर की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, जबकि धूडा राम व कमलेश गंभीर रूप से घायल हो गए।


Comments

Popular posts from this blog

नाहटा की चौंकाने वाली भविष्यवाणी

नाहटा को कई संस्थाएं करेंगी सम्मानित

टी- 20 वर्ल्ड कप का विजेता भारत बन सकता है- दिलीप नाहटा