बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर व हनुमानगढ़ जिलों में बरसे बादल, बिजली गिरने से किशोर की मौत मौसम की पलटी


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। प्रदेश में सोमवार को ठंड में बारिश का तड़का लग गया। मौसम ने पलटी मारी और बाड़मेर, जोधपुर, पाली, जैसलमेर, बीकानेर व हनुमानगढ़ जिलों में कई स्थानों पर बारिश हुई। बीकानेर जिले में पोकरण में सुबह करीब दो घंटे बारिश हुई वहीं जैसलमेर जिले में कई स्थानों पर रात दो बजे बारिश शुरू हुई जो चार बजे तक जारी रही। यहां कई जगहों पर ओले भी गिरे। वहीं जयपुर सहित अधिकांश स्थानों पर बादल छाए रहे। जयपुर में दिनभर तेज हवा चलती रही। दिन में हवा 42 किलोमीटर की रफ्तार से चली।


हनुमानगढ़ व बीकानेर में सुबह सात बजे बरसात शुरू हुई जो रुक रुक कर दोपहर तक जारी रही। बीकानेर में दोपहर 12 बजे तक 10.6 मिमी बारिश हुई तथा तापमान में में आठ डिग्री तक की गिरावट आई। इससे सर्दी बढ़ गई।


बीती रात अजमेर में तापमान पांच डिग्री से भी अधिक की बढ़ोतरी के साथ 7.3 से 12.7 डिग्री. जयपर में भी पांच डिग्री की बढ़ोतरी के साथ 6.6 से 11.4 डिग्री पर पहुंच गया। सीकर में पारा छह डिग्री की बढ़त के साथ 5.0 से 11.5 डिग्री पर चला गया। डबोक में पारा 7.5 से छह डिग्री की बढ़त के साथ 13.6 डिग्री हो गया। वहीं अजमेर, टोंक, भीलवाड़ा व बूंदी में ओलावृष्टि हो सकती हैबिजली गिरने से एक किशोर की मौतः उपखंड के जसरासर थाना क्षेत्र के काकड़ा गांव में सोमवार सुबह बारिश बिजली गिरने से एक किशोर की मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार तीन लोग खेत में कार्य कर रहे थे। तभी बारिश शुरू हो गई। बारिश से बचने को तीनों पेड़ के नीचे गए। तभी पेड़ पर बिजली गिर गई जिससे अशोक पुत्र नरसीराम नाइक (16) घायल हो गया।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे