बड़ी चौपड़ पर झण्डारोहण संविधान की मूल भावना के अनुरूप देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखें: मुख्यमंत्री गहलोत


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने गणतंत्र दिवस पर प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि इस पावन पर्व पर हम सभी संविधान की मूल भावना के अनुरूप आपसी सद्भाव के साथ देश की एकता और अखण्डता को बनाए रखें। ___ गहलोत रविवार को गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में बड़ी चौपड़ पर झण्डारोहण के बाद जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे। श्री गहलोत ने कहा कि भारतीय संविधान के निर्माता बाबा साहब अम्बेडकर की भावना के अनुरूप हम सभी को साथ लेकर चलें। मुख्यमंत्री ने कहा कि महात्मा गांधी के नेतृत्व में पंण् जवाहर लाल नेहरूए मौलाना आजाद सहित अन्य महान नेताओं के लम्बे संघर्ष के बाद देश को आजादी मिली। उनके योगदान के बलबूते ही आज हम इस मुकाम पर खड़े हैं। उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी, राजीव गांधी और पंजाब के मुख्यमंत्री बेअंत सिंह शहीद हो गएए लेकिन देश को तोड़ने वाली ताकतों के मंसूबों को कामयाब नहीं होने दिया|


मुख्यमंत्री ने कहा कि यह दिन संवैधानिक मूल्यों में लोगों की आस्था का प्रतीक है। हमारा प्रयास होना चाहिए कि संविधान की भावना के अनुरूप मुल्क चले और आगे बढ़े। मुख्यमंत्री ने प्रदेशवासियों का आह्वान किया कि हम सब मिलकर तमाम चुनौतियों का मुकाबला करते हुए देश.प्रदेश को प्रगति के पथ पर आगे बढ़ाने का संकल्प लें। इस अवसर पर उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट, मुख्य सचेतक डॉ. महेश जोशी, विधायक खिलाड़ीलाल बैरवाए श्री अमीन कागजीए श्री रफीक खान सहित अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित थे।


Comments

Popular posts from this blog

एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा ने की राजस्थान , मध्य प्रदेश , छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव की भविष्यवाणी

ब्यावर के जिला बनने की भविष्यवाणी हुई सत्य साबित

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन