बीएसएफ ने सर छोटूराम दिवस मनाया


कार्यालय संवाददाता


जयपुर। बहुजन स्टूडेंट फंट के तत्वावधान में दीनबंधु सर छोटूराम जी के 75 वे परिनिर्वाण दिवस पर अजमेर रोड स्थित गोदारा फार्म हाउस पर पुष्पांजलि समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सतपाल चौधरी संयोजक मिशन छोटूराम, विशिष्ट अतिथि अभिषेक आर चोला जस्ट क्लीन ग्लोबल जस्ट रोजगार डॉट इन, चौधरी निहाल सिंह पूर्व छात्र नेता अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, रामगोपाल बुनकर प्रबंधक स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, बसपा नेता, अध्यक्षता राधे राम गोदारा प्रदेशाध्यक्ष जाट समाज रहे।



इस अवसर पर राधे राम गोदारा ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए सर छोटूराम जी के आदों के बारे में विस्तार से बताया और कहा कि उनके बताए हुए रास्ते पर चलना ही उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि होगी। मुख्य अतिथि सतपाल चौधरी ने कहा कि सर छोटूराम जी प्रत्येक वर्ग को साथ लेकर चलने वाले महान व्यक्तित्व थे उनके बारे में जितना भी कहा जाए कम है उनकी इतनी खूबियां थी की बखान करने में ही घंटो बीत जाएं। इस अवसर पर बहुजन स्टूडेंट फंट के अध्यक्ष सुनील भिंडा, प्रमोद दिवाकर बहुजन नेता अमित भेकडा, अध्यक्ष मिशन छोटूराम, तेजपाल चोपड़ा महासचिव मिशन छोटू राम ने भी विचार व्यक्त किए।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे