भाजपा जयपुर शहर पार्षदों की बैठक सम्पन्न


जयपुर, 23 जनवरी। भारतीय जनता पार्टी जयपुर शहर के अध्यक्ष सुनील कोठारी ने भाजपा के जयपुर शहर के नगर निगम के पार्षद दल की एक बैठक आहूत की।
कोठारी ने बताया कि बैठक का एजेंडा मुख्य रूप से 24 जनवरी को होने वाला विस्थापित नागरिकों का प्रदर्शन व 26 जनवरी को मन की बात कार्यक्रम को हर वार्ड स्तर पर सुना जाना व कार्यकर्ताओं के साथ वार्ड स्तर पर बैठक करना तथा 2 फरवरी को हर बूथ स्तर पर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में घर-घर जाकर लोगों से सम्पर्क करना और इसके बारे में बताना था।
कोठारी ने कहा कि बैठक में इस बात पर की चर्चा की गई कि किस प्रकार से कांग्रेस सरकार ने केवल राजनीतिक लाभ से जयपुर शहर को दो निगम क्षेत्र में बांटा व अपने निजी लाभ के लिए वार्डों का परिसीमन इस तरह किया कि हर वार्ड को बेतरतीब ढंग से और नियमों के विपरीत बांटा गया।
इस बैठक में सभी सम्मानित पार्षदों से आगामी होने वाले नगर निगम चुनाव के बारे में व नागरिकता संशोधन कानून के बारे में चर्चा की गई एवं उनके सुझाव भी मांगे गए।
कोठारी ने बताया कि बैठक में नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में मिस काॅल अभियान के बारे में भी बताया गया व पार्षदों से यह आह्वान किया गया कि वह अधिक से अधिक जनता के बीच में जाकर नागरिकता संशोधन कानून के समर्थन में लोगों से समर्थन हासिल करें व मिस काॅल करवाएं।
बैठक में पार्षदों से यही कहा गया कि वे पूर्व की भांति ही जनता के बीच में जाकर जनता की समस्या को जाने, समझे और उनको दूर करने का प्रयास करें। जनता से दूरी किसी भी स्तर पर ना बनाएं।
बैठक में पूर्व महापौर निर्मल नाहटा, पूर्व महापौर पंकज जोशी, निवर्तमान उपमहापौर मनोज भारद्वाज, पूर्व उपमहापौर विमल कुमावत सहित वर्तमान निगम के चेयरमैन चंद्र भाटिया, सर्वेश, विमलेश मीणा, निर्मला शर्मा, मान पंडित, राखी राठौर, दिनेश अमन, भंवर सैनी, भवानी सिंह, सुरेंद्र सिंह एवं पूर्व पार्षद व पार्षद प्रत्याशी उपस्थित रहंे।


Comments

Popular posts from this blog

मंत्री महेश जोशी ने जूस पिलाकर आमरण अनशन तुड़वाया 4 दिन में मांगे पूरी करने का दिया आश्वासन

कर्नाटक चुनाव में कांग्रेस को बंपर सीटें

उप रजिस्ट्रार एवं निरीक्षक 5 लाख रूपये रिश्वत लेते धरे