भक्ति शर्मा का वूमन ऑफ ईयर अवॉर्ड के प्रदेश की तैराक लिए चयन


एजेंसी


नई दिल्ली। भारत की जलपरी उदयपुर, राजस्थान की 30 वर्षीय तैराक भक्ति शर्मा का अमेरिका की वर्लंड ओपन वॉटर स्विम एसोसीएशन द्वारा वूमन ऑफ़ ईयर अवॉर्ड के लिए चयन हुआ है। तेंजिंग नोर्गे नैशनल एडवेंचेर अवॉर्ड से सम्मानित भक्ति शर्मा ने 2015 में अंटार्कटिका महासागर में एक डिग्री तापमान के बीच 1.4 मील दूरी 52 मिनट में तय कर नया विश्व कीर्तिमान बनाया था। भक्ति ने विश्व के सभी 5 महासागरों में तैरने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया है।


Comments

Popular posts from this blog

जुलाई 2025 से लेकर नवंबर 2025 तक एस्ट्रोलॉजर दिलीप नाहटा द्वारा लिखी गई भविष्यवाणीयां

जानिए छिपकली से जुड़े शगुन-अपशगुन को

जानिए नहाने के साबुन का किस्मत कनेक्शन--पंडित दयानंद शास्त्री